पुलिस की पीआर वी ने दुर्घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया, हो रही वाह वाही
1 min readगौतम बुद्ध नगर, 23 सितम्बर।
थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत डॉयल 112 पर सूचना मिलने पर पीआरवी कर्मी द्वारा सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलो को त्वरित सहायता करते हुये अस्पताल पहुंचाया गया
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पीआरवी 1844 को 23 सितम्बर को समय 05ः05 बजे इवेंट 0820 पर थाना एक्सप्रेस – वे अंतर्गत जेपी कट हाइवे सैक्टर -126 से कॉलर ने सूचना दी कि ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी है उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा ट्रक और एक गाड़ी के बीच में एक्सीडेंट हो जाने के कारण कार सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में गाड़ी के अन्दर फंसे हुए थे। पीआरवी कर्मियों द्वारा गाड़ी की खिड़की को तोड़कर दोनों घायलों को बाहर निकाला तथा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
2,733 total views, 2 views today