नोएडा सीईओ का शहर से अवैध वेंडरों को हटाने का आदेश, 100 सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प
1 min readनोएडा, 23 सितम्बर।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा नये आवासीय एवं औद्योगिक सैक्टरों के विकास कार्यो, वेन्डर्स, अतिक्रमण, ऑपरेशन कायाकल्प एवं आरडब्लूए के लम्बित प्रकरणों एवं निविदाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्राधिकरण के दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबन्धक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा नौएडा शहर में दिन-प्रतिदिन अवैध वेंडरों की संख्या निरन्तर बढ़ने के दृष्टिगत समस्त वर्क सर्किलों को अवैध वेन्डरों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाने तथा सम्बंधित आर0डब्लू0ए0 से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त क्षेत्र में वेन्डरों को स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये। किसी क्षेत्र में अवैध वेन्डरों द्वारा अवैध अतिक्रमण पाये जाने पर सम्बंधित स्टाफ के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही तथा सम्बंधित वरिष्ठ प्रबन्धक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही सामान्य प्रशासन एवं वर्क सर्किल द्वारा परस्पर समन्वय स्थापित करने तथा उनके क्षेत्र में अवैध वेन्डरों द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है. इस आशय का प्रमाण पत्र 30.09.2022 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सभी वरिष्ठ प्रबन्धकों तथा उनके अधीनस्थ प्रबन्धकों एवं सहायक प्रबन्धक / अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नियमित रूप से प्रचलित परियोजनाओं का प्रतिदिन स्थल निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता तथा सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। इस सम्बंध में विस्तृत गाइडलाईन भी प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा जारी की जायेगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त वरिष्ठ प्रबन्धक / प्रबन्धक / सहायक प्रबन्धक / अवर अभियन्ता भ्रमण कर क्षेत्र में निर्मित भवनों / इमारतों एवं अन्य अवस्थापनाओं की सुरक्षा सम्बन्धी निरीक्षण करेंगे तथा जहाँ मरम्मत की आवश्यकता हो मरम्मत करवायें तथा निरीक्षण सम्बन्धी विवरण Daily Monitoring App पर अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे।
सरकार / शासन के निर्देशों के अनुरूप नौएडा प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित परिषदीय स्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नौएडा प्राधिकरण द्वारा (जिला प्रशासन की अपेक्षा के क्रम में) विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त कराया गया है। इस सम्बंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा उक्त स्कूलों का पुनः सर्वेक्षण कराते हुए अन्य आवश्यक कार्य भी कराते हुए स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर उच्चस्तरीय बनाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु नौएडा क्षेत्र के कुल 100 शासकीय / परिषदीय स्कूलों को चयनित कर (10 स्कूल प्रति वर्क सर्किल) न्यूतनतम 50 स्कूल मार्च 2023 तक तथा अन्य 50 स्कूलों को दिसम्बर 2023 तक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किये जायें।
उक्त कार्यवाही को अमल में लाये जाने हेतु प्राधिकरण के दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा इस सम्बंध में बैठक कर उक्त के सम्बंध में कार्ययोजना बनाते हुए मार्च, 2023 तक समस्त कार्यों को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अन्य संस्थानों का भी सर्वेक्षण कराते हुए आवश्यक कार्यवाही मार्च, 2023 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
नये सैक्टरों में सिविल, विद्युत एवं जल सीवर आदि से सम्बंधित समस्त कार्य 06 माह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-151 में आवासीय भूखण्डों की योजना लागू की गई है, जिसके दृष्टिगत उक्त सैक्टर में सड़क / नाली निर्माण, विद्युतीकरण, जल / सीवर लाइन आदि कार्य 31 दिसम्बर, 2022 तक आवश्यक रूप से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि उक्त योजना के अन्तर्गत आवंटित किये जाने वाले भूखण्ड के स्वामियों को इस सुविधा का लाभ समय से मिल सके।
सैक्टर-162 164 151 में भूखण्डों हेतु डिमार्केशन स्टोन लगवाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त नये विकसित किये जा रहे सैक्टरों यथा सैक्टर-162 164 में सिविल, विद्युत एवं जल सीवर से सम्बंधित विभाग परस्पर समुचित समन्वय स्थापित करते।हुए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए एवं बाधाओं का निराकरण करते हुए कार्यो के अनुबंध शीघ्र गठित कराने तथा जनवरी 2023 तक कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, ताकि कार्य की अपूर्णता के कारण योजना के आवेदकों को अकारण असुविधा का सामना न करना पड़े।
3,590 total views, 2 views today