नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा सीईओ ने कहा, सरफेस पार्किंग पर निगरानी बढ़ाएं

1 min read

नोएडा, 23 सितम्बर।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा दिनांक 22:09-2022 को जन स्वास्थ्य विभाग एवं सरफेस पार्किंग व मल्टीलेवल पार्किंग की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी, विशेष कार्याधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, उप महाप्रबन्धक / चा२० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) श्री एस०पी० सिंह एवं परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य)-प्रथम/द्वितीय उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में निम्न निर्देश दिये गये।

जन स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों को प्रातः 7:00 बजे से फील्ड में जाकर सफाई कार्यों

का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये गये। उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा० ) । ।। सहा0 परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) – 1 ।। का प्रतिदिन 3.00 बजे तक फील्ड में ही रह कर सफाई कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिये गये। प्रधान महाप्रबन्धक / विशेष कार्याधिकारी (आईटी) को प्रतिदिन न्यूनतम दो घण्टे (Moning अथवा Afternoon) फील्ड में रहने हेतु निर्देशित किया गया। परियोजना अभियन्ता (जन स्वा० ) – प्रथम / द्वित्तीय को जन स्वास्थ्य कार्यालय को सैक्टर-39 से सेक्टर-94 में इसी सप्ताह के अंदर शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये।

सैक्टर-94 में संचालित ICCC में सभी एजेन्सियों के वाहनों, स्टाफ की अटेन्डेन्स, विभागीय वाहनों C & D Waste Collection, Remediation Plant का Data एक सप्ताह में पूरी तरह से इन्टीग्रेट / लिक कर प्रति सप्ताह की रिपार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। सभी कार्यों का

भुगतान ICCC से प्राप्त रिकार्ड के अनुसार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Door to Door Agency के सभी वाहनों का रूट चार्ट, हाऊस मैपिंग से प्राप्त रिकार्ड वाहनों के मुवमेन्ट के रिकार्ड तथा प्रतिदिन किये जाने वाले वेस्ट कलेक्शन को ICCC से लिंक करने के निर्देश दिये गये। Door to Door Vechile द्वारा लक्ष्य से कम दूरी तय करने के सापेक्ष एव हाऊस मैपिंग से कम घरों से कूड़ा उठाने के सापेक्ष रिकवरी मॉडल तैयार करने एवं संग्रिगेशन न किये जाने खुले से कूड़ा समय से न उठाने के सापेक्ष अनुसार की शर्तों के अनुसार रिकवरी मोडल तैयार करने एवं विभिन्न सैक्टरों एवं ग्रामों से डोर टू डोर कूड़े का निस्तारण समय से न होने पर Door to Door Agency पर कठोर कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड अधिरोपित करने के निर्देश दिये गये।

नोएडा क्षेत्र में कार्य करने वाली मुख्य एजेंसियों डोर टू डोर बेस्ट कलेक्शन, रेमिडियेशन, सी० एण्ड डी० वेस्ट कलेक्शन व प्रोसेसिंग, मैकेनिकल स्वीपिंग के एक-एक प्रतिनिधि को सैक्टर-94 में स्थित ICCC में उपस्थित रहने एवं ICCC में प्राप्त होने वाली कमियों को वहां उपस्थित रहकर यथाशीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-94 स्थित ICCC के सोफ्टवेयर के अपग्रेडेशन एवं अन्य सुदृढीकरण के कार्यों का प्रस्ताव प्रस्तुत कर यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

सभी कर्मचारियों को ड्रेस व सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया गया। जो कर्मचारी ड्रेस में उपस्थित नहीं हो रहे हैं तो उनके अटेंडेंस न लिए जाने तथा उनको उस दिन काम पर न लेने हेतु भी निर्देशित किया गया तथा जो कर्मचारी लगातार अनुपस्थित चल रहे है उनको कार्य से हटाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी कार्यों जैसे- टॉयलेट क्लीनिंग, सी0 एण्ड डी० वेस्ट के डिस्पोजल डोर टू डोर वेस्ट का

कलेक्शन, Drain Cleaning, मैकेनिकल स्यीपिंग एजेसियों द्वारा अपनी-अपनी Quick Response

Team (QRT Teams) तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। आवश्यकता पड़ने पर Quick

Response Team (QRT Teams) टीमें शिकायतों का निस्तारण उसी दिन सुनिश्चित करेगी।

उद्यान विभाग को भी अपनी एक QRT Team तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि शिकायत प्राप्त होने पर उक्त टीम द्वारा पेड़ों की कटिंग, आधी व तुफानों से गिरने वाले पेड़ों को हटाने आदि कार्यों का सम्पादन समयानुसार हो सके। जन स्वास्थ्य विभाग की सभी pending निविदाओं जैसे बायो रेमिडिएशन कन्सलटेन्ट, जोन के अंतर्गत सफाई कार्यों, पैट वैक्सीनेशन आदि को एक सप्ताह में सक्षम स्तर से अनुमोदन कराते हुए अनुबन्ध / MOU तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। नौएडा क्षेत्र के आवारा कुत्तों के स्ट्रलाईजेशन के कार्य का सत्यापन आरडब्लू०ए० / ए०ओ०ए० से कराने के पश्चात ही भुगतान कराने के निर्देश दिये गये।

नोएडा क्षेत्र के पालतु कुत्ता के पैट रजिस्ट्रेशन के उपरान्त किये जाने वाले वैक्सीनेशन के कार्य हेतु नौएडा क्षेत्र के प्राईवेट क्लीनिक को नोएडा द्वारा निर्धारित दरों पर वैक्सीनेशन कराने हेतु इम्पैनल करने की EOI सात दिन के अंदर प्रकाशित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

-नौएडा क्षेत्र के Biting Dog हेतु विभिन्न सैक्टरों के आस पास आरडब्लू०ए० के सहयोग से स्थल चयनित कर शैल्टर होम बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये। उक्त शैल्टर होम में आवारा कुत्तों की Feeding सम्बन्धित RWA द्वारा कराने के साथ प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

– केन्द्र सरकार द्वारा नौएडा क्षेत्र में वायु प्रदूषण के रोकथाम हेतु मशीनरी क्रय करने हेतु आवंटित रू0 6.67 करोड़ (रू० छ: करोड़ सड़सठ लाख) की धनराशि के सापेक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।

-वर्क सर्किल 1 व 2 के अन्तर्गत संचालित सभी मल्टीलेवल पार्किंगों से प्राप्त होने वाली आय को बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया। पार्किंग में अधिक से अधिक पार्किंग में गाड़ियाँ पार्क कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर रहे व्यक्तियों के लिए ई-रिक्शा, Daily Enforcement & Announcement की व्यवस्था कराने हेतु भी निर्देश दिये गये। यह भी निर्देशित किया गया कि मल्टीलेवल पार्किंगों से जितनी आय प्राप्त हो रही है, उससे ज्यादा खर्च जन किया जाये। वर्क सर्किलों को अवैध पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों को टो करने हेतु drive चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

-एन०टी०सी० विभाग को यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त वर्क सर्किलों से समन्वय स्थापित करते हुए अवैध पार्किंग व वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।। एन०टी०सी० विभाग को यह निर्देश दिया गया कि नौएडा शहर में यह सर्वेक्षण करा लिया जाय, विशेषकर शैक्षिक संस्थानों, बाजारों, अस्पतालों आदि जहाँ-जहाँ पार्किंग की आवश्यकता है वहाँ नियमानुसार सरफेस पार्किंग की व्यवस्था हेतु क्लस्टर तैयार कर अग्रिम कार्यवाही की जाय तथा अवैध पार्किंग के विरुद्ध अभियान भी वर्क सर्किलों व पुलिस के सहयोग से चलाया जाये।

 5,377 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.