नेफोमा ने रेरा चैयरमेन राजीव कुमार को ज्ञापन दिया, बायर्स की रजिस्ट्री कराएं
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 26 जुलाई। नेफोमा टीम ने सोमवार को फ़्लैट बॉयर्स के फ़्लैट की रेजिस्टरी को लेकर रेरा चेयरमैन राजीव कुमार से मिल कर रजिस्ट्री कराने के लिए नियम बनाने के लिए कहा साथ ही फ़्लैट बॉयर्स की फ़्लैट के पैसों वसूली का नोटिस जारी हो गया लेकिन बिल्डर बहाने बनाकर रीफ़ंड नहीं कर रहा है नेफोमा टीम ने रेरा चेंयरमैंन से आग्रह किया की फ़्लेट बॉयर्स के पैसों की वसूली करायी जाए।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा, नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर परियोजना मैं पिछले 10 वर्षों से फ्लैट बुक करें फ्लैट बॉयर्स द्वारा बिल्डरों को पूरे पैसे दे दिए गए हैं लेकिन बिल्डरों ने हजारों फ्लैट बॉयर्स की रजिस्ट्री नहीं की है जिससे सैकड़ों प्रोजेक्ट मैं हजारों फ्लैट बॉयर्स रजिस्ट्री की वजह से परेशान हैं और अपने जिंदगी भर की कमाई बिल्डरों को देकर मालिकाना हक से वंचित हैं
और हजारों फ्लैट बॉयर्स की रजिस्ट्री कराने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकालें जिससे कि फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री हो सके और वह अपने घर में सुकून से रह सके ।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की आज फ़्लेट बॉयर्स कोरोना काल के संकट में अपने फ़्लैट के वसूली की रक़म के लिए इधर – उधर भटक रहा है, बिल्डर के बहाना बना रहा है जिस वजह से रेकव्री नहीं हो पा रही है। जिसका निदान निकलना आवश्यक हो गया है।
उत्तर प्रदेश रेरा चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में प्रशासन से बातचीत कर समस्या का हल निकालने का पूरा प्रयास करेंगे।
आज की मीटिंग में कैंसिलेशन के जज आर॰ डी॰ पालिवाल , नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान , महासचिव रश्मि पाण्डेय , अर्जुन सिंह, देवेंद्र सिंह, हरदम सिंह राकेश शर्मा सदस्य उपस्थित रहे।
1,797 total views, 2 views today