बीजेपी ने पंडित दीनदयाल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये
1 min readनोएडा/ ग्रेटर नोएडा, 25 सितम्बर।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती को समस्त नॉएडा के हर मंडल के हर बूथ पर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी की मन की बात* को भी सुना । कार्यक्रम में राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्र, ज़िला और मंडल साथ ही शक्ति केन्द्र (बूथ) संयोजक, बूथ अध्यक्ष के साथ सभी अधिकारी अपने अपने शक्ति केंद्र पर रहे।
गन्ना विकास संस्थान के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री श्री नबाब सिंह नागर सेक्टर 22 में रहे, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपध्यक्षा श्रीमती सुषमा सिंह सेक्टर 71 में रहीं, ज़िला अध्यक्ष मनोज गुप्ता सेक्टर 41 में रहे, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक हर्ष चतुर्वेदी सेक्टर 15 में रहे, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर सेक्टर 27 में रहे, नॉएडा प्रभारी श्री बसंत त्यागी सेक्टर 31 में रहे, महामंत्री डिम्पल आनंद सेक्टर 56 में रही, चंदगी राम यादव ग्राम चोटपुर में रहे, उमेश त्यागी सेक्टर ग्राम सुल्तानपुर में रहे, गणेश जाटव सेक्टर 53 में रहे, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर सेक्टर 93 में रहे।
श्री नवाब सिंह जी ने कहा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता,‘अंत्योदय’का मार्ग प्रशस्त करने वाले महान चिंतक श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपका जीवन-दर्शन हम सभी के लिए पाथेय है।
श्री मनोज गुप्ता ने कहा पंडित जी का आर्थिक दर्शन, समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नीतियां और अंत्योदय का दिखाया मार्ग आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक है आज मोदी जी ने भी मन की बात कार्यक्रम में उनको सबसे पहले नमन कर कार्यक्रम की शुरूरत की।
आज के कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, सूरज पाल राणा, कल्लू सिंग, लोकेश कश्यप, गोपाल गौर, बबलू यादव, पंकज झा, राम मेहर कौशिक, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, यधवीर चौहान, राकेश शर्मा, गिरिजा सिंह, गिरीश कोटनाला, विनोद शर्मा, अहसान खान, चमन आवना, रवि यादव, प्रमोद बहल, पूनम सिंग, इंद्रजीत जाटव, लोकेश यादव, शिवांश श्रिवास्टव, अमित त्यागी, सुचित्रा कंकड़, नरेश शर्मा, राजीव त्यागी, सचिन अंबावत, राम निवास यादव, सरफ़राज़ अली, करतार सिंग, प्रसंजित मैत्रा, अमरीश त्यागी, महेश आवना, राजकुमार झा, अमरीश त्यागी, मोनिका श्रीवास्तव, प्रवेश चौहान, गौरव त्रिपाठी, कमाल वर्मा, अंकुश कॉल आदि सभी कार्यकर्ता अपने अपने शक्ति केंद्रों पर रहे।
ग्रेटर नोएडा
भाजपा जनपद गौतमबुधनगर में पंडित दींनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 1030 बूथ स्तर तक प्रत्येक बूथ पर विचार गोष्ठी करके मनायी और प्रत्येक 1030 बूथ पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को सुना भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने पल्ला गाँव के बूथ पर विचार गोष्ठी पर कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी अंतोदय एकात्म मानववाद केप्रेरणा के श्रोत्र संगठनकर्ता लाखों करोड़ों कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक के जीवन दर्शन से हमको सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए और आज देश उनके बताये रास्ते पर चल रहा हे इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी ज़िला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा ज़िला पंचायत सदस्य देवा भाटी पवन रावल सुनील भाटी गजेन्द्र मावी पवन नागर मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सत्यपाल शर्मा गुरुदेव भाटी सतवीर भाटी सचिन शर्मा पवन त्यागी पंकज रावल मनोज भाटी सुनील सोनक रिंकु भाटी विकाश चोधरी अमित शर्मा महेश शर्मा आदि सैकड़ों सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रमों में उपस्थित रहे
6,661 total views, 2 views today