आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर में निकली शोभायात्रा
1 min readग्रेटर नोएडा, 25 सितम्बर।
श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर की भव्य राम की झांकी शोभायात्रा रामलीला बाराही मेला मैदान से बाराही रोड प्रकाश कालोनी से पुलिस चोकी मेन दादरी रोड मेन मार्केट से मोहन मंदिर से पुराना बाज़ार से लखनावली रोड से फिर मुख्य बाज़ार से होते हुए वापस रामलीला बाराही मेला मैदान पहुँची लोगों की भीड़ ने झांकी पर पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया झांकी में सबसे पहले गणेश जी भगवान शिव जी भगवान राम परिवार के साथ शेषनाग हनुमान जी सेना सहित श्री कृष्ण भगवान भारत माता की झाँकी काली की झांकी गरुड़ जटायू आदि की झांकी बैंड बाँजो के साथ निकाली गयी श्री आदर्श रामलीला के अध्यक्ष श्री श्रीचंद भाटी ने कहा कि 26 सितंबर 2022 से 5 बजे से मेला व साढ़े 7 बजे से रामलीला का मंचन किया जायेगा जिसमें श्री कृष्ण गोपाल बृंदावन मथुरा के आये कलाकारों के कुशल निर्देशन में होगी जिसमें क्षेत्र के हज़ारों हज़ारों लोग शामिल होंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से रामलीला अध्यक्ष श्री चंद भाटी उपाध्यक्ष भूदेव शर्मा जयदेव शर्मा महामंत्री सत्यपाल शर्मा ओमवीर बैसला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य विनोद पंडित विशाल गोयल योगेश अग्रवाल अरुण शर्मा वीरपाल भगत जी विनोद भाटी सुनील सोनक राजेश ठेकेदार संजीव चोहान रूपेश चोधरी मोहित शर्मा भगत सिंह आर्य अमन त्यागी निखिल गर्ग अनिल भाटी आदि दर्जनो के साथ हज़ारों हज़ारों लोगों ने झांकी में भाग लिया।
8,186 total views, 2 views today