यूपी 112 के रेस्पांस टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार 15 वीं बार टॉप पर
1 min read
– कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एक बार फिर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर
-लगातार 15वी बार बना नम्बर वन।
गौतमबुद्धनगर, 1 अक्टूबर।
पूरे प्रदेश के यू0पी0-112 के रेस्पान्स टाईम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एक बार फिर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज रहा है। जुलाई 2021 से माह सितंबर 2022 तक (15 माह) से लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर ही रहा है।
वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 400-450 इवेन्ट प्राप्त होते है। जिनको कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से डॉयल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुॅचकर त्वरित सहायता प्रदान की जाती है। महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 06 महिला पीआरवी चलती है, तथा हाईवे पर सुरक्षा एवं त्वरित रेस्पॉस के लिये 04 पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा 02 पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती है। सितंबर माह में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रेस्पॉन्स टाइम 05 मिनट 22 सेकण्ड रहा तथा देहात क्षेत्र में पीआरवी का रेस्पॉस टाइम 06 मिनट 21 सेकण्ड रहा तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का माह सितंबर का ऐवरेज रेस्पॉन्स टाइम 06 मिनट 02 सेकण्ड रहा है। पीआरवी की उत्तम कार्यशैली व तकनीकी सहायता तथा जल्द से जल्द कॉलर को पूर्ण रूप से सहायता प्रदान करने के लिये पीआरवी कर्मियों को समय-समय पर 18 दिवसीय फ्रेशर तथा प्रत्येक 06 माह के अन्तराल में सभी पीआरवी कर्मियों को 09 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की पुलिस लाईन में सम्पन्न कराया जाता है। यह टीम कमिश्नर आलोक सिंह के मार्गदर्शन और डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा के नेेेतृत्व में सम्पन्न हो रहा है।
1,999 total views, 2 views today