स्वच्छता मिशन : नोएडा को बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल अवार्ड मिला, देश भर में 11 वें स्थान पर
1 min readनई दिल्ली, 1 अक्टूबर।
शहरी विकास स्वच्छता केंद्र के वार्षिक सर्वेक्षण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2022’ के परिणाम का ऐलान शनिवार को किया गया। इसमें यूपी में स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में गाज़ियाबाद नंबर वन रहा है। पूरे भारत में इसे 12 वां स्थान मिला है। नोएडा को 10 लाख तक की आबादी में देश में 5वीं रैंक मिली है। हालांकि नोएडा एक पायदान नीचे उतरा है लेकिन टॉप-5 में जगह बरकरार। नोएडा देश में अपनी श्रेणी में नंबर 5 पर रहा है। नोएडा देश में सभी शहरों में नंबर 11 और यूपी में नंबर-1 पर रहा। नोएडा को बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल सिटी अवार्ड मिला है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली में अवार्ड ग्रहण किया।
3,343 total views, 2 views today