बजरंग रामलीला संचालिका समिति की लीला में लंका दहन
1 min readनोएडा, 3 अक्टूबर।
बजरंग रामलीला संचालिका समिति सेक्टर -12 नोएडा के मंच पर श्री पंकज गुप्ता, श्री नागेन्द्र कुमार प्रबन्धक पी एन बी, श्री आर सी रतूङी,जे बी जोशी, शैलेन्द्र वर्णवाल पूर्व सपा नेता, मनोज सिंह भी उपस्थित हुए जिनके द्वारा आरती कर और दीप प्रज्जवलित करके रामलीला के मंचन का शुभारंभ किया गया
3 अक्टूबर को सूपनखा की नाक काटने,खर-दूषण वध, सीता हरण, राम विलाप, सुग्रीव राम मित्रता, वाली वध सुग्रीव को राजा बनाना और हनुमान जी को सीता जी की खोज में जाने तक की रामलीला का मंचन किया गया।
रामलीला समिति के अध्यक्ष शिवलाल 4 अक्टूबर को जामवंत द्वारा हनुमान जी को उनकी शक्ति याद दिलाना, हनुमान जी द्वारा समुन्द्र लाघ कर लंका पहुंचने, सीता माता की खोज, विभीषण से भेंट होने, उनके द्वारा माता सीता का पता बताना, हनुमान-सीता संवाद, अशोक वाटिका उजाङना, लंका दहन और अंगद संवाद की रामलीला का मंचन किया जायेगा।
7,976 total views, 2 views today