जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह लुक्सर गांव पहुंचे, कहा हर्ष की वापसी योगी राज में उत्कृष्ट कानून व्यवस्था का उदाहरण
1 min readग्रेटर नोएडा, 6 अक्टूबर।
अपहृत किए गए 11 वर्षीय हर्ष की वापसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्कृष्ट कानून व्यवस्था का सजीव उदाहरण है, नोएडा पुलिस के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह की तत्परता, इसका जीता जागता उदाहरण है। उपरोक्त शब्द गुरुवार 6 अक्टूबर 2022 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम लुक्सर निवासी श्री मेघ सिंह नागर के घर जाकर बदमाशों द्वारा विगत दिनों अपहृत किए गए 11 वर्षीय हर्ष की सकुशल बरामदगी के बाद घर पहुंचकर उपस्थित सभी ग्रामों के लोगों के मध्य कहे।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून का राज है तथा यहां गुंडागर्दी करने वाले व्यक्तियों का कोई स्थान नहीं है। उत्तर प्रदेश आज अपराध मुक्त प्रदेश बनने की तरफ अग्रसर है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपहृत किए गए हर्ष के पिता श्री मेघ सिंह नागर तथा उसकी बहन रिंकी, आँचल, काजल, पिंकी, कंचन से मुलाक़ात कर उनकी कुशलक्षेम जानी।
ग्रामवासियों ने कोतवाली प्रभारी इकोटेक प्रथम श्रीमती सरिता मलिक, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय श्री बृजनंदन राय, सौरभ श्रीवास्तव व योगेश कुमार आदि का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर श्री रविंद्र प्रधान जी, श्री धर्मेंद्र भाटी, श्री चैनपाल सिंह प्रधान जी, श्री अमित भाटी, श्री कपिल भाटी, आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
2,526 total views, 2 views today