शादाब अली नकवी पसमांदा मुस्लिम समाज से हरियाणा के प्रभारी बने
1 min readनई दिल्ली, 6 अक्टूबर।
पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजि मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद, संरक्षक जनाब सरफराज अली,राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब अहसान अब्बासी द्वारा हरियाणा प्रदेश के जुझारू सशक्त एवं समाजसेवी जनाब शादाब अली नकवी जी निवासी गुरुग्राम हरियाणा प्रदेश का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया।
संस्था का उद्देश्य सबका साथ सबका उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है संस्था पंच-प्रण व पंच-निष्ठा के माध्यम से देश में सभी धर्म सभी समाज के मध्य सौहार्द एवं सद्भावना को मजबूत करने का कार्य कर रही है | संस्था संपूर्ण भारत में पिछड़े अति पिछड़े, शोषित, वंचित, गरीब, मजदूर, मजबूर, आदिवासी , पसमांदा समाज के बीच जाकर उनको भारत सरकार एवं राज्य सरकारों की जन-कल्याणकारी योजनाओं लाभ दिलाने का प्रयास कर पसमांदा समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है | इस अवसर पर समाज सेवी शमसुल, असलम खान, डा. जहूर अहमद,मोहम्मद शम्मी,ब्रजेश, अली हुसैन, फिरोज,व अन्य सम्मानित पसमांदा समाज मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।
89,147 total views, 4 views today