ग्रेटर नोएडा में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सुविधाएं नही, फीस पिछले साल से क्यों, उठ रहे सवाल
1 min readग्रेटर नोएडा, 6 अक्टूबर।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्पोर्ट्स क्लब के मामले में भी बिल्डरों की तरह अधूरी सुविधाएं दिन है मगर उन्हें शुल्क पूरा चाहिए। यह बात एक्टिव सिटीजन फोरम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने कही है। उन्होंने कहा है कि 8 साल बाद मेम्बरशिप दी है और शुल्क बेक डेट से ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, स्क्वैश, हॉबी रूम, अतिथि रूम न शुरू है और न ही कब तक शुरू होंगी इसका कोई जवाब स्टाफ के पास आज भी नही है। मेंबरशिप बुकलेट की नियम शर्तों में कहीं नहीं था की मेंबर को हर खेल का पैसा देना होगा, अब अथॉरिटी गैरकानूनी उगाई कर रहा है।
अथॉरिटी ने साढ़े आठ साल लगा दिए मेंबरशिप देने में उसकी कोई पेनल्टी या क्षतिपूर्ति मेंबर्स को नही मिली।
अब चिट्ठी भेजकर 01.01.2021 से मांग रहे है सालाना शुल्क, जबकि आज से पहले कभी नही बताया की 01.01.2021 से देना होगा शुल्क।
ज्यादातर लोगों ने बच्चों के लिए ली थी सदस्यता, लगभग सबके बच्चों की उम्र अब निकल गई है।
जब यही काम बिल्डर करता है तो हम अथॉरिटी के पास जाते है, अब जब अथॉरिटी ऐसा कर रहा है तो अब फरियाद कहां करें?
5,001 total views, 2 views today