ग्रेटर नोएडा में सीईओ रितु माहेश्वरी ने शुरू किया सफाईगिरी अभियान, जनता से मांगा सहयोग
1 min readस्वच्छता में नया मुकाम हासिल करने को ग्रेटर नोएडा ने बढ़ाए कदम
–सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्वर्णनगरी से सफाईगिरी अभियान का किया आगाज
–ग्रेनो के हर सेक्टर-गांव को स्वच्छ बनाने व निवासियों को जागरूक करने की पहल
–समस्याएं दूर करने को सेक्टरों व गांवों में घूमेंगे प्राधिकरण के अधिकारी
ग्रेटर नोएडा, 8 अक्टूबर।
ग्रेटर नोएडा ने भी स्वच्छता में नया मुकाम हासिल करने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं। सीईओ रितु माहेश्वरी की पहल पर शनिवार से ग्रेटर नोएडा में सफाईगिरी अभियान का आगाज किया गया। तेज बारिश के बावजूद रितु माहेश्वरी खुद सुबह करीब नौ बजे सेक्टर स्वर्णनगरी पहुंची और सेक्टर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सफाईगिरी अभियान के जरिए स्वच्छता में ग्रेटर नोएडा को अलग मुकाम दिलाने के लिए सभी निवासियों से सहयोग मांगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से सफाईगिरी अभियान शुरू किया गया। बारिश के चलते इस कार्यक्रम के लिए प्रस्तावित स्थल का बदलाव करना पड़ा और इसी सेक्टर में स्थित एक स्कूल में कार्यक्रम किया गया। सीईओ ने सभी सेक्टरवासियों से साफ-सफाई व पार्कों और ग्रीनरी के रखरखाव के बारे में पूछा। आरडब्ल्यूए की तरफ से सीईओ को मांग पत्र भी सौंपा गया, जिनमें सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराने, हाईमास्ट लाइट लगवाने, आरडब्ल्यूए का दफ्तर बनवाने, मदर डेयरी बूथ खुलवाने आदि मांगें शामिल हैं। सीईओ ने इन मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने का आश्वासन दिया। सीईओ ने सेक्टरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाईगिरी अभियान का मकसद ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता के सबसे ऊंचे मुकाम तक पहुंचाना और सभी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से हल करना है और यह तभी संभव होगा, जब ग्रेटर नोएडा का हर नागरिक इस मुहिम से जुड़ेगा और अपना योगदान देगा। उन्होंने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से घरेलू वेस्ट को घर में ही प्रोसेस कर कंपोस्ट बनाने और घर के प्लांट्स में ही उसका इस्तेमाल करने की अपील की। सीईओ ने नोएडा के सेक्टर 47 का उदाहरण देते हुए ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों को जीरो वेस्ट मॉडल पर विकसित करने की सीख सलाह दी। सीईओ ने बताया कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए एसीईओ स्तर पर इसकी निगरानी की जाएगी। सेक्टर से जुड़ी जो भी अल्पकालिक शिकायतें प्राप्त होंगी, उनका एक सप्ताह में निस्तारण किया जाएगा। साथ ही दीर्घकालिक शिकायतों की एक सप्ताह में होने वाली प्रोग्रेस रिपोर्ट भी वहां के निवासियों को दी जाएगी, ताकि उनको सेक्टर की समस्याओं को हल कराने के लिए प्राधिकरण दफ्तर न आना पड़े। प्राधिकरण के अधिकारी खुद उनके पास जाकर वहां की समस्याएं हल करेंगे। सीईओ ने अपने अधीनस्थों से सफाईगिरी अभियान को हर रिहायशी सेक्टर, सभई गांवों, औद्योगिक व संस्थागत सेक्टरों तक ले जाने के लिए कहा। इस अभियान का रोस्टर भी शीघ्र जारी किया जाएगा। उन्होंने उद्यान विभाग से पार्कों के रखरखाव को बेहतर करने, घास की कटाई व पेड़ों की छंटाई के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अभियान में शामिल प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने सेक्टरवासियों कूड़े को सेग्रिगेट कर किचन वेस्ट से कंपोस्ट बनाने की अपील की। प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने सेक्टरवासियों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एके सक्सेना व कपिल सिंह, सहायक प्रबंधक गौरव बघेल व सुरेन्द्र भाटी, प्रभारी प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र, एआईआईएलएसजी के प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा के अलावा सेक्टर स्वर्णनगरी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश भाटी, सुनील भाटी, सुनील गुप्ता, ममता तिवारी समेत कई सेक्टरवासी व प्राधिकरण के अधिकारी -कर्मचारीगण मौजूद रहे।
7,598 total views, 17 views today