नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 16 अक्टूबर।

सेक्टर 12 स्थित ईशान म्यूजिक स्कूल ऑडिटोरियम में नॉएडा की लगभग सभी सामाजिक संगठनों के समूह एक्टिव एनजीओ ने दीपावली मनाई। इस दौरान संस्था के एडमिन एवं नवरतन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि जिले के लगभग सभी सामाजिक संगठन एक्टिव एनजीओ समूह का हिस्सा हैं ,जो लगातार एक दूसरे से प्रेरणा ले रहे हैं और एक दूसरे के पूरक भी बन रहे हैं , एक दूसरे की मदद कर और एक दूसरे का साथ देकर वह क्षेत्र के विकास में और असहायों की मदद हेतु अतुलनीय योगदान दे रहे हैं , इस दौरान दूसरे एडमिन एवं नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा कि एक्टिव एनजीओ जो एक बीज के रूप में बोया गया था आज एक फलदार वृक्ष्य होता जा रहा है , अब ज़रूरत है संस्थाओं को एक दूसरे का साथ देते रहने की , उनके सुख दुःख में खड़े रहने की और समस्याओं को सुलझाने की , और इन सबके कारण एक दूसरे को मज़बूती प्रदान करने की जिससे संस्थाएं ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंदों की मदद कर सकें।

इस दौरान संस्थाओं ने एक दिए से दिए जलाये और अपने विचार व्यक्त किये , फिर खेलों के दौरान भाग्यशाली सदस्यों को उपहार प्रदान किए गए , इस दौरान श्री अनिल सिंह (सद्भावना सेवा संसथान ), श्री राजीव अजमानी (भारत विकास परिषद्) श्री के के जैन (फोनरवा ) ,श्री संजीव सिंह (डी डी आर डब्लू ए ) , श्री राजीव सिंह एवं प्रोफेसर राजेश सहाई (नोफा ) , श्री प्रिंस शर्मा (चैलेंजर्स ग्रुप ), श्री अन्नू खान (नेफोमा ) , एडवोकेट महेन्दर अवाना , श्रीमती रश्मि पांडेय (इ एम सी टी ), श्रीमती नम्रता नारायण (रमा फाउंडेशन ), श्रीमती रमिता तनेजा (सनशाइन सोसाइटी ) , श्रीमती मिनाक्षी त्यागी एवं श्रीमती विनीता भट (नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ) , श्री रविकांत शर्मा (युवा टीम सर्फाबाद ) श्री पुष्कर शर्मा (नव ऊर्जा युवा संस्था ) , श्रीमती पद्मिनी कुमार (जॉइंट वीमेन फोरम) , श्रीमती रेखा चौहान (आदर्श ज्ञान वाटिका ) , श्रीमती रजनी कटारिया (हेल्पिंग हैंड्स ) , डॉक्टर सुनीता जैटली एवं श्रीमती अमन खन्ना (भोर फाउंडेशन) , श्री सचिन गुप्ता (वाई इस इस फाउंडेशन ) श्रीमती श्रेया शर्मा (7 एक्स वेलफेयर टीम ) , डॉक्टर कल्पना भूषण(कल्पना कला केंद्र ) ,श्री मनीष गुप्ता , श्री विक्रम सेठी , श्री अनिल हिन्दू , श्री रामांशु , निशु और श्री दिनेश पांडेय , श्री विकास झा ( भविष्य एनजीओ ) , श्री रणपाल अवाना , श्री विवेक श्रीवास्तव ,श्रीमती साधना सिन्हा , श्रीमती पूजा श्रीवास्तव और विशाल श्रीवास्तव , श्री सोमेश्वर शर्मा , श्री आदित्य श्रीवास्तव , श्री अदित भटनागर , श्री नीरज भटनागर , श्री अनुज मंगल (भारत विकास परिषद् ) ,श्री संजय भाटी आदि मौजूद रहे।

 3,275 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.