हर घर सीवर के लिए गांव-गांव शिविर लगा रहा ग्रेटर नोएडा
1 min read–सोमवार को बिरौंडी चक्रसेनपुर और तुगलपुर में सीवर कनेक्शन की शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 16 अक्टूबर।
ग्रेटर नोएडा के गांव को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए प्राधिकरण ने ‘हर घर सीवर कनेक्शन’ अभियान शुरू किया है। अब ग्रामीणों को सीवर कनेक्शन के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। प्राधिकरण की टीम सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गांवों में शिविर लगा रही है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर सीवर विभाग ने ग्रेटर नोएडा के गांवों के सभी घरों को को सीवर लाइन से जोड़ने के लिए ‘हर घर सीवर कनेक्शन’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत अब तक ऐच्छर, जैतपुर, बिरौंड़ा और साकी पुर में सीवर कनेक्शन शिविर लगाये जा चुके हैं। प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट व जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने बताया कि सोमवार (17 अक्टूबर)को बिरौंडी चक्रसेनपुर और तुगलपुर में शिविर का आयोजन होगा। 18 अक्टूबर को बिरौंडी ताजपुर व हल्दौना, 19 अक्टूबर को डाबरा और गुर्जरपुर, 20 अक्टूबर को डाढ़ा और रामपुर जागीर, 21 अक्टूबर को ब्रह्मपुर गजरौला व सूरजपुर , 22 अक्टूबर को जुनपत व मलकपुर, 25 अक्टूबर को घोड़ी बछेड़ा व मुबारकपुर, 27 अक्टूबर को कयामपुर व लखनावली, 28 अक्टूबर को बेगम पुर व खानपुर , 29 अक्टूबर को मथुरापुर व सुथियाना, 31 अक्टूबर को हबीबपुर व रायपुर बांगर , 01 नवंबर को हल्दौनी व सिरसा, 02 नवंबर को जलपुरा व नवादा, 03 नवंबर को फतेहपुर रामपुर व कुलेसरा, 04 नवंबर को चुहड़पुर खादर व सादोपुर और 05 नवंबर को नामोली में शिविर लगाए जाएंगे। ज्यादातर शिविर इन गांव के सरकारी स्कूलों में लगाए जाएंगे। गांवों में शिविर के आयोजन के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी संस्थाएं एआईआईएलएसजी और फीडबैक फाउंडेशन की टीम ग्रामीणों को मौके पर जागरूक करती है। टीम ग्रामीणों को सीवर कनेक्शन के आवेदन पत्र उपलब्ध कराती है। उस आवेदन पत्र को भरकर साक्ष्यों के साथ शिविर में आकर जमा करना होता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी ग्रामीणों से सीवर कनेक्शन प्राप्त कर ग्रेटर नोएडा को और अधिक स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की है।
—
1,718 total views, 2 views today