गौतमबुद्धनगर पुलिस ने लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए, दो दुकानदार गिरफ्तार
1 min readनोएडा/ ग्रेटर नोएडा, 23 अक्टूबर।
गौतम बुध नगर पुलिस ने दिवाली के मौके पर चोरी छुपे पटाखे बेचने वाले दो दुकानदार को गिरफ्तार किया है इन में एक दुकानदार थाना कासना क्षेत्र में दूसरा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में गिरफ्तार किए गए हैं इनकी कब्जे से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना कासना पुलिस द्वारा अवैध पटाखो का भंडारण व अवैध बिक्री करने वाले अभियुक्त बृजेश को गिरफ्तार किया गया है। बृजेश के कब्जे से 10 बंडल मुर्गा छाप पटाखे,13 बंडल फुलझड़ी,06 बंडल यात्रा मल्टी शॉट पटाखे,06 पैकेट चिदबरम देशी इंडिया स्काई शॉट पटाखे, 03 बंडल हनीमून स्काई शॉट पटाखे, 4 बंडल ताजमहल पटाखा, 84 पैकेट बिजली पटाखे, 24 पैकेट बुलट पटाखे, 50 पैकेट सुतली पटाखे, 10पैकेट डीलक्स बुलट पटाखे, 25 पैकेट 12- स्टार कलर स्काई शॉट पटाखे, 100 कुल्हड़ अनार (कुल कीमत लगभग 01 लाख रूपये ) बरामद किये गए हैं।
पुलिस के अनुसार 22/10/2022 को थाना कासना पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार दीपावली,धनतेरस के दृष्टिगत अवैध पटाखों का भंडारण एवं अवैध बिक्री करने वाला अभियुक्त ब्रजेश पुत्र नीलू सिंह निवासी नगंला छज्जू थाना धौलाना जिला हापुड, वर्तमान पता कपिल पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना गौतमबुद्धनगर को मय जिन्दा पटाखे कुल 10 बंडल मुर्गा छाप पटाखे, 13 बंडल फुलझड़ी, 06 बंडल यात्रा मल्टी शॉट पटाखे, 06 पैकेट चिदबरम देशी इंडिया स्काई शॉट पटाखे, 03 बंडल हनीमून स्काई शॉट पटाखे, 04 बंडल ताजमहल पटाखा, 84 पैकेट बिजली पटाखे, 24 पैकेट बुलट पटाखे, 50 पैकेट सुतली पटाखे, 10 पैकेट डीलक्स बुलट पटाखे, 25 पैकेट 12- स्टार कलर स्काई शॉट पटाखे, 100 कुल्हड़ अनार के साथ ग्राम लडपुरा से गिरफ्तार किया गया है, जिस सम्बन्ध में थाना कासना पर मु0अ0सं0 248/2022 धारा 9(ख) (1) बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0स0 248/2022 धारा 9(ख) (1) बी विस्फोटक थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त का विवरण
अभियुक्त ब्रजेश पुत्र नीलू सिंह निवासी नगंला छज्जू थाना धौलाना जिला हापुड, हालपता कपिल पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
1-जिन्दा पटाके कुल 10 बंडल मुर्गा छाप पटाखे,
2-13 बंडल फुलझड़ी
3-06 बंडल यात्रा मल्टी शॉट पटाखे,
4- 06 पैकेट चिदबरम देशी इंडिया स्काई शॉट पटाखे
5- 03 बंडल हनीमून स्काई शॉट पटाखे,
6-04 बंडल ताजमहल पटाखा,
7-84 पैकेट बिजली पटाखे,
8-24 पैकेट बुलट पटाखे,
9-50 पैकेट सुतली पटाखे,
10-10 पैकेट डीलक्स बुलट पटाखे,
11-25 पैकेट 12- स्टार कलर स्काई शॉट पटाखे,
12-100 कुल्हड़ अनार
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से 2 पेटी बरामद
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा बिना लाईसेन्स के अवैध रूप से पटाखे बेचने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 पेटी अवैध पटाखे बरामद।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा बिना लाईसेन्स के अवैध रूप से पटाखे बेचने वाला एक अभियुक्त भोले पुत्र रामपाल वर्तमान पता विनोद गुर्जर का मकान इण्डियन ओवरसीज बैंक के पास ग्राम चौड़ा सेक्टर 22 थाना सेक्टर 24 नोएडा स्थाई पता ग्राम हुसैनपुर थाना उझानी जिला बदायूँ को ब्रजवासी होटल के पास से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से अवैध 02 पेटी पटाखे बरामद
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 420/2022 धारा 188 भादवि व 5/9ठ(1)(इ) विस्फोटक अधि0 थाना सेक्टर 24 नोएडा
बरामदगी का विवरण
1. Jawan Caloured sparkles premium के 19 पैकेट प्रत्येक बण्डल में 5 पैकेट कुल 95 पैकेट
2. Raja Roll Cap के 11 पैकेट
3. CORNATION NAZI GREEN सुतलीबम के 10 बण्डल, 1 बण्डल में 5 कुल 50 पैकेट
4. Cornation CHAKKAR Deluxe ZAM IN के 2 बण्डल प्रत्येक बण्डल में 5 पैकेट कुल 10 पैकेट,
5. ORIZNEL WONWER THROW के 2 पैकेट,
6. PARTH 15 NO. Coloured Sparklers के 13 बण्डल प्रत्येक बण्डल मे 5 पैकेट कुल 65 पैकेट
5,740 total views, 4 views today