नोएडा खबर

खबर सच के साथ

मुख्यमंत्री योगी दो दिन ग्रेटर नोएडा में रहेंगे, ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 30 अक्टूबर।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन तक जिलेमें विभिन्न कार्यक्रमो में मौजूद रहेंगे।इस दौरान  कार्यक्रम के दृष्टिगत योटा डेटा सेन्टर तुस्याना से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय तथा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी तक मार्ग द्वारा आवागमन को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

गौतमबुद्धनगर पुलिस के अनुसार 31.10.2022 तथा 01.11.2022 को मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत योटा डेटा सेन्टर तुस्याना से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय तथा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी तक मार्ग द्वारा जाने पर आवश्यकतानुसार अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा। इन मार्गों से गुजरने वाले जरूर ध्यान लें।

1- 130 मीटर रोड डी-पार्क गोलचक्कर, तुस्याना गांव तिराहा, मिलेनियम स्कूल तिराहा, चौगानपुर गोलचक्कर, वेयर हाउस गोलचक्कर, कच्ची सडक तिराहा, यामाहा चौक, सूरजपुर घण्टा चौक, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, जगतफार्म गोलचक्कर, विश्व भारती स्कूल तिराहा, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय, डिपो मैट्रों स्टेशन गोलचक्कर पर मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा।
2- ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय से डिपो मैट्रों स्टेशन गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, परीचौक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एसएनजी प्लाजा तिराहा, आईएफएस विला गोलचक्कर, एनएसजी गोलचक्कर, चूहडपुर अण्डरपास चौक, पुस्ता तिराहा, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक से यूनिवर्सिटी के सामने मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा।
3- दिनांक 01.11.2022 को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सामने मुख्य मार्ग से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चूहडपुर अण्डरपास चौक, एनएसजी गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से कार्यक्रम स्थल एक्सपो मार्ट तक तथा एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से परीचौक, अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर, अवधग्रीन गोलचक्कर, डेल्टा-1 गोलचक्कर, ग्लोबल बिजनेस स्कवायर (विप्रो) गोलचक्कर, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय, डिपो मैट्रों स्टेशन गोलचक्कर से जनसभा/कार्यक्रम स्थल नॉलेज पार्क-4 तक मुख्य मार्ग व सर्विस रोड पर अल्प समय के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा।

नोटः- इमरजेन्सी वाहनों पर यह यातायात डायवर्जन लागू नहीं होगा। ऐसे वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा।
कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे तथा यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। आमजन यातायात सुविधा हेतु गूगल मैप का प्रयोग कर सकते है।

 4,123 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.