होटल में दोस्तो के साथ ठहरा, 7.75 लाख का चेक हुआ बाउंस, पेमेंट मांगी तो मारपीट, गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 30 अक्टूबर।
थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा,होटल में कमरा लेकर किराए का भुगतान न करने की नियत से दिए गए चेक का बाउंस हो जाना तथा वादी के साथ गाली गलौज करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 30.10.2022 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 316/2022 धारा 420/406/504/506/120बी भादवि के अंतर्गत 01 वांछित अभियुक्त नितिन पंत पुत्र सुरेशचन्द्र पंत निवासी 940/2 गली न0 1 सैक्टर 01 वैशाली थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद वर्तमान पता डी 415 रेल विहार थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद को नि0 डी 4/15 रेल बाजार थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। जो दिनांक 02.06.2022 से वांछित चल रहे थे।
विवरण
अभियुक्त व अभियुक्त के साथियों द्वारा वादी के होटल में कमरा किराये पर लेकर रहना तथा होटल का कमरा खाली करते समय 7,50,000 रूपये का किराया न देना व किराया भुगतान के एवज में 7,75,000 रूपये का चैक देना जो बाउन्स हो जाना व किराया मांगने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना।
अभियुक्त का विवरण
नितिन पंत पुत्र सुरेशचन्द्र पंत निवासी 940/2 गली न0 1 सेक्टर 01 वैशाली थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद वर्तमान पता डी 415 रेल विहार थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद को नि0 डी 4/15 रेल बाजार थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद ।
5,882 total views, 2 views today