नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार, गैंग पर 60 मुकदमे
1 min readनोएडा, 30 अक्टूबर।
थाना सेक्टर 58 पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच सेक्टर 57 सर्विस रोड पर हुई मुठभेड में 3 बदमाश 1. गोलू पुत्र अशोक निवासी 20/209 कल्याण पुरी नई दिल्ली 2. जगत पुत्र तिरपाल सिंह कल्याणपुरी नई दिल्ली 3. मनीष पुत्र विनोद निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली गोली लगने से घायल व गिरफ्तार किये गये है। इनका एक साथी मुठभेड के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था जिसे कांबिंग के दौरान कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया गया जिसका नाम रईस पुत्र मुंशी निवासी सीसी गार्डन जवाहर नगर नई दिल्ली है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस व 3 खोखे तथा 1 मो0सा स्पलैंडर बिना नम्बर प्लेट, 1 ऑटो रिक्शा बिना नम्बर प्लेट एवं 1 अवैध चाकू व 7 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार इस गैंग पर चोरी लूट/छिनेती आदि गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में करीब 60 मुकदमें दर्ज हैं। गोलू के विरूद्ध लूट एवं छिनैती,हत्या के करीब 45 मुकदमे दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में पंजीकृत है तथा पूर्व में हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल तीनो बदमाशों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
6,291 total views, 2 views today