नोएडा खबर

खबर सच के साथ

एमिटी लॉ स्कूल बना एमिटी खेल प्रतियोगिता 2022 का विजेता

1 min read

– आज संस्थापक दिवस समारोह में टीमें और छात्र हुए पुरस्कृत

नोएडा, 31 अक्टूबर।

एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे 23 वें इंटर एमिटी इंस्टीटयूटशन स्पोर्टस मीट ‘‘संगठन 2022’’ के समापन समारोह और संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन एमिटी परिसर में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी होने वाली टीमों एवं छात्रों को एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के चांसलर डा अतुल चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिता संगठन 2022 में एमिटी लॉ स्कूल नोएडा को प्रथम, एमिटी स्कूल इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम को द्वितीय और एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल की टीम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

23 वें इंटर एमिटी इंस्टीटयूटशन स्पोर्टस मीट ‘‘संगठन 2022’’ कं अंर्तगत विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे बॉस्केटबाल, फुटबाल, क्रिकेट, साफ्टबॉल, बॉलीबाल, टेनिस, चेस, हॉकी, लॉन टेनिस, स्कवैश, एथलीट, कैरम, रस्साकशी आदि 24 खेल प्रतियोगिता 13 विंटेज गेम, 04 ई स्पोर्टस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें एमिटी अंतरसंस्थान प्रतियोगिता में एमिटी लॉ स्कूल नोएडा की टीम ने 20 स्वर्ण, 12 रजत और 11 कास्य पदक लेकर प्रथम स्थान, एमिटी स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने 12 स्वर्ण, 16 रजत और 12 कास्य पदक लेकर द्वितीय स्थान, एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल की टीम ने 09 स्वर्ण, 04 रजत और 04 कास्य पदक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अंतर एमिटी विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश को प्रथम, एमिटी विश्वविद्यालय राजस्थान को द्वितीय और एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी पूरे विश्व का एकमात्र विश्वविद्यालय जहां इतनी बड़ी संख्या में छात्र खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते है। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना आपकी क्षमता और बु़िद्धमता को दर्शाता है जो आपके अंदर समूह कार्य, रणनिती विकास आदि गुणों को विकसित करता है। डा चौहान ने कहा कि आज आप जैसे युवाओं के कारण भारत ज्ञान की महाशक्ती बन कर उभर रहा है और शीघ्र ही विश्व में अग्रणी स्थान पर होगा। भारतीयों के मस्तिष्क का विश्व मेे कोई मुकाबला नही है। एमिटी का उददेश्य छात्रों को वैश्विक नागरिक बनाकर विश्व में परिवर्तन लाना है।

संगठन 2022 के चेयरपरसन प्रो मार्शल साहनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इंटर एमिटी इंस्टीटयूटशन स्पोर्टस मीट ‘‘संगठन 2022’’ के संर्दभ में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संगठन 2022 पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर देश के एमिटी विश्वविद्यालयों और विद्यालयों सहित एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश के विभिन्न संस्थानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। एमिऑन सहित अमिताशा और अतुलाशा के छात्रों द्वारा प्रस्तुती दी गई। एमिटी स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस सांइसेस और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन द्वारा फिटनेस प्रदर्शन (योग एंव एरोबिक्स ) और एकीकृत खेलों का प्रर्दशन भी किया गया।

सस्थापक दिवस समारोह में एमिटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा की चेयरपरसन श्रीमती पूजा चौहान, रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी श्री आनंद चौहान, श्री अरूण चौहान, श्री अजय चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय हरियाणा के चांसलर डा असीम चौहान, एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्ट की चेयरपरसन श्रीमती दिव्या चौहान, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के सीईओ डा नितिन बत्रा, एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के चेयरमैन श्री अजीत चौहान, एमिटी ऑनलाइन के उपाध्यक्ष श्री अभय चौहान, एमिटी कैपिटल वेंचर के सिनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री अमोल चौहान सहित एमिटी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे।

 

 4,275 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.