जीवनसाथी डॉट कॉम पर फर्जी आईडी बनाकर शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 8 नवम्बर।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा ऑनलाईन शादी का झांसा देकर महिलाओ से शारीरिक सम्बन्ध बनाकर अवैध रूप से धन की उगाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध रूप से कमाये पैसो से खरीदा गया ब्रान्डैड सामान व गाडी बरामद की गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 8.11.2022 को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा अभियुक्त राहुल चतुर्वेदी पुत्र स्व0 श्री कमल चतुर्वेदी निवासी ग्राम खोडा आरसी 410 गाजियाबाद को हरिदर्शन बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास महिला द्वारा शादी का झूठा झांसा देकर ठगे गये पैसो से खरीदे गये सामान,गाडी व आभुषण बरामद किये गये।
थाना सेक्टर 24 पर पंजीकृत मु0अ0स0 442/22 धारा 376/420/406 भादवि के अंतर्गत पीडिता जोकि अविवाहित है, जीवरसाथी डॉट काम पर शादी के लिये जीनवसाथी तलाश कर रही थी वही पर उसको अभियुक्त राहुल चतुर्वेदी पुत्र स्व0 श्री कमल चतुर्वेदी निवासी ग्राम खोडा आरसी 410 गाजियाबाद मिला जिसने अपने आप को एयरटेल कम्पनी मे एचआर के पद पर नौकरी करना बताया और अपना सैलरी 35 लाख सालाना बतायी। पीडिता उसकी बातो मे आ गयी और आपस में मोबाइल पर चेट करने लगी तथा अभियुक्त पीडिता से मिलने लगा तथा पीडिता को शादी का झूठा झांसा देकर पीडिता के साथ शारीरिक सम्बंध बनाये तथा अपनी बहन को कैंसर होने की झूठी बात बताकर पीडिता से लगभग 30 लाख रूपये धोखाधडी से हडप लिये और कुछ दिन बाद अपना फोन न0 बंद कर लिया। पीडिता को जब फ्रॉड का पता चला तो अभियुक्त राहुल चतुर्वेदी के विरूद्ध मु0अ0स0 442/22 धारा 376/420/406 भादवि पंजीकृत कराया ।
अभियुक्त जीवन साथी डॉट काम पर अपनी फर्जी आई0डी0 बनाकर भोली भाली लडकियों को शादी का झूठा झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण कर पैसे ठगने का अपराध करता है। इसमें अभियुक्त के साथ बबली शुक्ला नाम की एक महिला भी है जिसके साथ अभियुक्त 3 वर्ष से रहता है तथा अपनी पत्नी बताता है तथा ठंगी का सारा पैसा बबली शुक्ला के बैंक खाते मे ट्रांसफर करता है तथा इन पैसो से विदेशी कम्पनी के महंगे जूते व कपडे व ज्वेलरी खरीदकर दोनो ऐशो आराम की जिन्दगी जीते है।
2,812 total views, 2 views today