नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने गढ़ी चौखंडी में लगाया स्वास्थ्य शिविर
1 min readग्रेटर नोएडा, 13 नवम्बर।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन नारी का वो मायका है जहां उनके स्वावलंबन,उनके परिवार के स्वास्थ्य और उनके बच्चों की शिक्षा पर लगातार कार्य कर नारी को सशक्त बनाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।
मीडिया प्रभारी अलकावर्मा ने बताया कि परियोजना आरोग्यम के तहत यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से एवं नई डगर नया सफर के तहत स्टेट बैंकऑफ इंडिया RBO2 के सहयोग से एक साथ एक ही स्थान पर डायरेक्टर आलोक जी के द रॉयल्स पब्लिक स्कूल गांव गढ़ी चौखंडी सेक्टर 68 नोएडा में 200 महिलाओं और उनके परिवार एवं बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई और उनके SBI मे जनधन,खाते खोले गए। डॉक्टर श्रद्धा ( गयनेकोलॉजिस्ट) द्वारा महिलाओं एवं ल़डकियों एवं जनरल फिजिशियन द्वारा डेंगू खासी ,रक्तचाप,शुगर रोगीयों को मुफ्त परामर्श दिया गया। सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम,सेठी ने बताया,नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक एवं निदेशक मीनाक्षीत्यागी एवं वनिता,भट्ट सोपोरी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया RBO 2 के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संदीप,श्रीवास्तव, चीफ मैनेजर श्री शिशिर,कुमार ,मार्केटिंग हेड श्री अमरनाथ प्रसाद एवं स्टारफिन के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर रवि,शंकर,पांडे और यथार्थ,सुपर, स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजर श्री विवेक श्रीवास्तव, मार्केटिंग मैनेजर वरुण शर्मा एवं नारी,प्रगति,सोशल,फाउंडेशन की प्रतिमा तिवारी (क्षेत्र प्रबंधक वैशाली-गाजियाबाद) शशिनाथ प्रसाद (बाल शिक्षा प्रमुख ) के विशेष योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
4,075 total views, 2 views today