नोएडा खबर

खबर सच के साथ

सांसद डॉ महेश शर्मा के करीबी सिंगा पण्डित पर हमले की साजिश का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, रणदीप भाटी ने सुपारी लेकर कराया था हमला

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 14 नवम्बर।

थाना बीटा-2 पुलिस ने सांसद डॉ महेश शर्मा के करीबी संचित शर्मा उर्फ सिंगा पण्डित पर बीते दिनों हुए जानलेवा हमले का अनावरण करते हुए अश्विनी नामक बदमाश को गिरफ्तार कर घटना के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। उसे सिंगा पण्डित की सुपारी दिल्ली की एक जेल में बन्द रणदीप भाटी ने दी है।

पुलिस के अनुसार थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दिनांक 13.11.2022 को अभियुक्त अश्वनी उर्फ रिंकू पुत्र सूरजपाल निवासी प्लाट नं0-740-41 एमएस ब्लाक राणाजी एन्कलेव नंगली सकरावती थाना नजफगढ दिल्ली को परीचौक के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध पिस्टल 32 बोर मय तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुए हैं । अभियुक्त रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है जो दिनांक 03.11.2022 को बहुचर्चित प्रकरण एटीएस गोल चक्कर पर सिंगा पंडित उर्फ संचित शर्मा के साथ हुयी मारपीट में शामिल रहा है गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में शातिर बदमाश रहा है जो कि डकैती , लूट व अवैध असलाह रखने के मामले में दिल्ली के द्वारिका थाने से जेल जा चुका है। अभियुक्त के ऊपर लगभग एक दर्जन दिल्ली एनसीआर में मामले दर्ज हैं । वर्तमान में अपने साथीयों के साथ मिलकर रणदीप गैंग के साथ भाडे के शूटर का काम कर रहा है। सुपारी लेकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है।
कैसे घटना हुई
दिनांक- 03.11.2022 को एटीएस गोल चक्कर के पास दो स्कोर्पियो गाडियों में सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा सिंगा पण्डित उर्फ संचित शर्मा पर जानलेवा हमला करते हुए लोहे की रौड व डडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था घटना के अनावरण करते हुए अभियुक्त अश्वनी को गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 13.11.2022 को उत्तराखण्ड के देहरादून के थाना क्लेमनटाउन से सूचना प्राप्त हुयी कि तीन व्यक्ति अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किये गये हैं जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम हरिपाल है हरियाणा का रहने वाला है। 03.11.2022 को संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंण्डित के साथ की गयी घटना का इकबाल कर रहा है इस सूचना पर थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से देहरादून जाकर पूछताछ की गयी अभियुक्त हरिपाल गुर्जर पुत्र राम किशन निवासी ग्राम गुर्जर माजरी थाना बावल जिला रेवाडी हरियाणा से पूछताछ की गयी पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि संचित शर्मा पर हमला कराने की पूरी योजना दिल्ली के मण्डौली जेल में बन्द कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी की है हरिपाल की मुलाकात कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी से जेल में हुयी थी उसी के द्वारा हम लोगों को 05 लाख रूपये की सुपारी दी थी तथा संचित शर्मा के ऊपर हमला कराने के लिए हरिपाल के द्वारा अपने 04 अन्य साथीयों को तैयार किया था और योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली से नोएडा आकर दिनांक 28.10.2022 को ग्राम जुनपत के फार्म हाउस पर बैठकर योजना बनायी थी और रेकी कर हमला करने का उक्त दिनांक को प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाये थे फिर पुनः अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 03.11.2022 को संचित शर्मा उर्फ सिंगा पण्डित पर लाठी डंडा , रौडों व अवैध असलहों से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया था तथा हरिपाल का साथी अश्वनी को आज थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं तथा घटना करने का कारण प्रथम दृष्टया कुख्यात अभियुक्त रणदीप भाटी के रिश्तेदारों व परिचितों से कमेंटबाजी को लेकर मुकदमा उपरोक्त के पीडित संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित से आपस में पूर्व में विवाद हुआ था जिसको लोकर दोनों पक्षों में लम्बे समय से विवाद चला आ रहा था तथा मुकदमा उपरोक्त की जाँच के दौरान एक तथ्य घटना के सम्बन्ध में यह भी प्रकाश में आया था कि पीडित सिंगा पण्डित के भाई सुमित शर्मा की कम्पनी/फर्म ओबीसाइन प्राइवेट लिमटेड में किसी चाइनीज कम्पनी से 10 करोड रूपये का ट्रान्जैक्शन हुआ है जिसके सम्बन्ध में इनकम टैक्स विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अश्वनी उर्फ रिंकू पुत्र सूरजपाल निवासी नं0-740-41 डै ब्लाक राणाजी एन्कलेव नंगली सकरावती थाना नजफगढ दिल्ली

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-710/2022 धारा 147/148/149/341/307/120बी/34/427 भादवि थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0सं0-723/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0-54/2015 धारा 392/34 भादवि थाना रनहौला दिल्ली
4.मु0अ0सं0-59/2015 धारा 392/397/34 भादवि थाना कापसहेडा दिल्ली
5.मु0अ0सं0-63/2015 धारा 392/397/34 भादवि थाना द्वारिका नार्थ दिल्ली
6.मु0अ0सं0-87/2015 धारा 356/379/411 भादवि थाना बाबा हरिदास नगर दिल्ली
7.मु0अ0सं0-115/2015 धारा 392/34 भादवि थाना द्वारिका साउथ दिल्ली
8.मु0अ0सं0-132/2015 धारा 394/34 भादवि थाना द्वारिका साउथ दिल्ली
9.मु0अ0सं0-230/2015 धारा 25/54/59 आयुध अधिनियम व 411/482/34 भादवि थाना द्वारिका नार्थ दिल्ली
10. मु0अ0सं0-163/2016 धारा 323/379/354/34 भादवि थाना नजफगढ दिल्ली

 

 1,441 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.