थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार, गाड़ियां बुक करके लूट लेते थे
1 min readनोएडा, 18 नवम्बर।
थाना बिसरख पुलिस और गाड़ियों को बुक करके लूट करने एवं लॉक तोड़कर गाड़िया चोरी करने वाले बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है उसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है। उसके दो साथी भाग निकले। पुलिस उनका भी पीछा कर रही है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना बिसरख पुलिस द्वारा ट्राइडेंट एंबेसी चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान एक पीले रंग की अपाचे मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया जिस पर वह नहीं रुके तथा सेक्टर-2 की तरफ जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो आगे जंगल के पास पहुंचने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दीपक पुत्र ओमदत्त निवासी आजमपुर गढ़ी, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे, एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। दो बदमाश बादल व हिमांशु जंगल की तरफ भागे हैं जिनकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। तीनों बदमाश शातिर लुटेरे है जो चार पहियां गाड़ियों को बुक करके उसके ड्राइवर को मारपीट कर गाड़ी, मोबाइल, पैसे आदि की लूट करते है तथा चार पहिया वाहनों के लॉक तोड़कर उनकी चोरी करते हैं। इनके विरुद्ध थाना बिसरख, सूरजपुर, बीटा-2, कासना में लगभग एक दर्जन लूट/चोरी के मुदकमें दर्ज है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
2,623 total views, 2 views today