नोएडा खबर

खबर सच के साथ

एनईए की औद्योगिक निर्देशिका का विमोचन, 11 हजार उत्पादों की मिलेगी जानकारी

1 min read

नोएडा, 23 नवम्बर।

नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के नौएडा परिसर में बुधवार को ई०सी० मीटिंग का आयोजन किया गया । इसके बाद एन०ई०ए० अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन एंव सभी पदाधिकारियों द्वारा नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की 17वीं औद्यौगिक निर्देशिका’-2022 का विमोचन किया ।

इस अवसर पर श्री विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि इस औद्यौगिक निर्देशिका में नौएडा में बन रहे उत्पादों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है यह औद्यौगिक निर्देशिका वर्तमान में कार्य कर रहे उद्योगों के साथ-साथ नये उद्यमियों के लिए बहुत सहायक है । इस औद्योगिक निर्देशिका के माध्यम से उद्यमियों में आपसी तालमेल बढ़ेगा व व्यापार बढ़ाने में यह निर्देशिका सहायक सिद्ध होगी ।

इस अवसर पर एनईए अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, महासचिव श्री वी0के0सेठ, वरि० उपाध्यक्ष श्री हरीश जोनेजा, श्री राकेश कोहली, श्री धर्मवीर शर्मा, श्री मुकेश कक्कड़, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, श्री सुधीर श्रीवास्तव, सचिव श्री कमल कुमार, श्री आलोक गुप्ता, श्री राहुल नैययर, श्री राजन खुराना, श्री मयंक गुप्ता, श्री पवन जैन, श्री विरेन्द्र नरूला, पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चुघ, श्री अनूप भण्डारी के साथ-साथ मौ० आजाद, श्री अतुल मित्तल, श्री अजय अग्रवाल, श्री आर0के0 सूरी, श्री इन्दरपाल खांडपुर, श्री जगदीश खुराना, श्री सुशील सूद, श्री एच०के० गौतम, श्री सतनारायण गोयल, श्री पियूष मंगला, श्री शाजिद अली, श्री सुनील जैन, श्री विनीत कत्याल, श्री हरीश कालरा, श्री आर०जे० सिंह, श्री जोगेन्द्र सिंह, श्री अरविंद शर्मा, श्री संजीव बांदा, कार्तिक कमल कुमार, श्री अंकुर अरोड़ा, श्रीमती आरती खन्ना, श्रीमती झूमा विश्वास नाग, श्री तैयब चौधरी, श्री संदीप विरमानी, श्री वी० राम कुमार, श्री तमनजीत सिंह सहित काफी उद्यमी उपस्थित थे ।

 4,378 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.