यातायात माह में लंग्स कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम, 462 वाहनों के खिलाफ एक्शन
1 min readगौतमबुद्धनगर, 27 नवम्बर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर 2022 के अर्न्तगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लंग्स कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वायु प्रदुषण की रोकथाम हेतु ई-बाइक रैली का आयोजन किया गया।
यातायात माह नवम्बर 2022 के अर्न्तगत रविवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लंग्स कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान फोर्टिस अस्पताल सैक्टर 62 नोएडा द्वारा वायु प्रदुषण की रोकथाम हेतु ई-बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गणेश प्रसाद साहा, पुलिस उपायुक्त, यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, समस्त यातायात निरीक्षक तथा अन्य यातायात पुलिस कर्मियो को गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनायें रखने व अन्य सराहनीय कार्य किये जाने पर फोर्टिस अस्पताल सैक्टर 62 नोएडा द्वारा सम्मानित किया गया।
ई-बाइक रैली का शुभारम्भ श्री सौरभ श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान फोर्टिस अस्पताल के पदाधिकारी, डाक्टर, अन्य स्टॉफ तथा इंडस्ट्रियल एसोसिएसन के अध्यक्ष व उधमी एवं यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा वायु प्रदुषण की रोकथाम हेतु अपने-अपने विचार साझा किये।
यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों/पर्यावरण के प्रति विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम
लंग्स कैंसर जागरूकता कार्याक्रम के दौरान फोर्टिस अस्पताल सैक्टर 62 नोएडा द्वारा वायु प्रदुषण की रोकथाम हेतु ई-बाइक रैली का आयोजन किया, यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा वायु प्रदुषण की रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल एवं जाग्रति लीला मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा सैक्टर 101 हनुमान मन्दिर से प्रदुषण मुक्त शहर एवं पर्यावरण बचाओ हेतु बाइक रैली द्वारा आमजन/वाहन चालकों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, समस्त यातायात निरीक्षक एवं यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल एवं दैनिक जागरण द्वारा सैक्टर 76 व स्टेडियम सैक्टर 21ए, नोएडा पर यातायात नियमो/ वायु प्रदुषण की रोकथाम हेतु शेयर एनजीओ0 के सहयोग द्वारा नुक्कड नाटक/पेन्टिग के माध्यम से आमजन/वाहन चालकों को जागरूक किया गया। तथा सुखमय फाउडेशन के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात द्वारा असहाय बच्चों को किताबे दी गयी।
प्रवर्तन की कार्यवाही का विवरण –
बिना हेलमेट – 120
बिना सीट बेल्ट – 35
विपरीत दिशा – 55
तीन सवारी – 25
मोबाइल फोन का प्रयोग -07
बिना डीएल -13
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 11
ध्वनि प्रदूषण – 05
वायु प्रदूषण – 03
रेड लाइट का उल्लंघन – 70
नो पार्किग – 80
अन्य – 10
कुल ई-चालान – 434
उपरोक्त के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 28 वाहनों को सीज किया गया।
9,057 total views, 2 views today