नोएडा: पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों की तीन बैरकों का उद्घाटन किया, बोली जरूरत और सुधार के प्रस्ताव भेजें
1 min readनोएडा, 15 दिसम्बर।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा निरंतर पुलिस आधुनिकरण, पुलिसकर्मियों की भर्तियों एवं पुलिसकर्मियों हेतु मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए अलग से 600 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर-20 परिसर में 58 पुलिसकर्मियों के रहने हेतु नवीनीकरण कर तैयार किये गये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 3 पुलिस बैरिक का उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री जी द्वारा निरंतर पुलिस आधुनिकरण, पुलिसकर्मियों की भर्तियों एवं पुलिसकर्मियों हेतु मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए शासन द्वारा अलग से बजट भी आवंटित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार 15 दिसम्बर 22 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर-20 परिसर में 58 पुलिसकर्मियों के रहने हेतु नवीनिकरण कर तैयार किये गये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 3 पुलिस बैरिक का उद्घाटन किया
। उक्त सभी बैरक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है जिनमें पुलिसकर्मियों के आराम के साथ-साथ मनोरंजन, शौचालय, मैस, एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं भी है। जिससे पुलिसकर्मियों के स्वास्थय व व्यवहार में संवर्धन होगा एवं उनकी ड्यूटी में गुणात्मक परिवर्तन भी आयेगा। उनके द्वारा बैरक बनाने में सहयोग करने वाली संस्था जेनपैक्ट का भी आभार व्यक्त किया गया।
मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार लगातार पुलिसकर्मियों की भर्तियां की जा रही है। शासन की सभी पुलिसकर्मियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, संसाधन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है जिसके लिए शासन द्वारा अलग से 600 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया गया है। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया है की वह अपने-अपने थानों से जरूरतमंद सुविधाओ व कमियों के संबंध में प्रस्ताव भेजे जिससे शासन द्वारा जल्द से जल्द प्रस्तावित कराकर पुलिसकर्मियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
इस मौके पर जेनपैक्ट संस्था की वाइस चेयरपर्सन विदया श्रीनिवासन, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
3,583 total views, 2 views today