ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में नाबालिग दलित किशोरी के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी पुलिस अभिरक्षा में
1 min readग्रेटर नोएडा, 19 दिसम्बर।
थाना कासना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इस सनसनीखेज घटना में आरोपियों ने 15 साल की बच्ची को कमरे में बंद कर न केवल गैंगरेप किया बल्कि विरोध करने पर पिटाई भी की।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 18 दिसम्बर 2022 को थाना कासना पुलिस द्वारा मु0अ0स0 285/2022 धारा 376डी,363,342,323,34 भादवि व 5/6 पाक्सो अधिनियम व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना कासना के अंतर्गत 2 वांछित अभियुक्तों 1. सोऐब पुत्र मोहम्मद बादशाह निवासी बालका थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर वर्तमान निवासी बेनिस बर्ल्ड स्कूल के पास कस्बा व थाना कासना कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष 2. वसीम पुत्र सलीम निवासी पुरानी मस्जिद के पास कस्बा व थाना कासना कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष को इपीआईपी कम्पनी कस्वा कासना के पास से गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 19.12.2022 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित एक बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष को नियमानुसार अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 17 दिसम्बर 2022 को पडोसी अभियुक्तों द्वारा वादी की चचेरी बहन उम्र 15 वर्ष (अनुसुचित जाति जाटव) का जबरदस्ती अपहरण करते हुये कमरे में बन्द कर, दुष्कर्म व मारपीट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कासना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
अभियुक्त का विवरण-
1. सोऐब पुत्र मोहम्मद बादशाह निवासी बालका थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर हाल निवासी बेनिस बर्ल्ड स्कूल के पास कस्बा व थाना कासना कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 22 वर्ष
2. वसीम पुत्र सलीम नि0 पुरानी मस्जिद के पास कस्बा व् थाना कासना कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष
3.एक बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष
2,445 total views, 2 views today