नोएडा : बैंक के एटीएम लूट के समय गार्ड की हत्या, घटना के 18 साल बाद हुई 25 हजार के इनामी की गिरफ्तारी
1 min readनोएडा, 3 जनवरी।
थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने 18 वर्ष से हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा 25,000 रूपये का इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। उक्त अपराधी ने वर्ष 2004 में एटीएम लूट के समय गार्ड की हत्या कर दी थी।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार मंगलवार 3 जनवरी 2023 को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा 18 वर्ष से हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा 25,000 रूपये का इनामी अपराधी मुकेश पुत्र स्व0 वीरेन्द्र सिंह निवासी सैदपुर, थाना बैन, जिला नालन्दा(बिहार) वर्तमान पता पोस्टल पार्क कॉलोनी, रोड सं0-03, थाना जक्कन पुर, जनपद पटना, बिहार को अथक प्रयास कर इसके निवास स्थान पोस्टल पार्क कॉलोनी, जनपद पटना के पास से गिरफ्तार किया है। उक्त पुरस्कार घोषित अपराधी दिनांक 28/29.03.2004 को सेक्टर-01, नोएडा में क्रभको कार्यालय के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम मशीन को काट कर लूटने के प्रयास के दौरान क्रभको के गार्ड बुद्ध सेन पुत्र रघुवीर प्रसाद निवासी इन्द्रापुरी, लोनी, गाजियाबाद की सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या करने की घटना के संबध में थाना सेक्टर-20, नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 256/2004 धारा 393/302 भादवि में 18 वर्ष से वांछित चल रहा था। उक्त इनामी अपराधी भी घटना के समय क्रभकों कम्पनी में गार्ड की डयूटी करता था। इस अपराधी के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही पूर्ण होकर दिनांक 26/11/2004 में मफरूरी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया था तथा इसकी गिरफ्तारी पर 25000/-का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त का विवरण
मुकेश पुत्र स्व0 वीरेन्द्र सिंह निवासी सैदपुर, थाना बैन, जिला नालन्दा(बिहार) वर्तमान पता पोस्टल पार्क कॉलोनी, रोड सं0-03, थाना जक्कन पुर, जनपद पटना, बिहार।
1,190 total views, 2 views today