नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में भाजयुमो की “यंग इंडिया रन” सलोनी दीक्षित और साहिल खान ने जीती, राज्यमंत्री के पी मलिक ने पुरस्कार बांटे

1 min read

नोएडा, 12 जनवरी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर ने गुरुवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ” Young India Run” कार्यक्रम के अंतर्गत नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 से मैराथन का आयोजन किया।
मैराथन को पूर्व मंत्री माननीय नवाब सिंह नागर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री एवम् “यंग इंडिया रन” कार्यक्रम की प्रदेश सह संयोजक सुश्री अंजली चौहान तथा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने हरी झंडी दिखा करके प्रारंभ किया।

मैराथन में मुख्य अतिथि श्री के पी मलिक0वन,पर्यावरण,जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे तथा विशिष्ट अतिथि भाजयुमो प्रदेश मंत्री, “Young India Run” की प्रदेश सह संयोजक तथा भाजयुमो नोएडा महानगर प्रवासी सुश्री अंजली चौहान जी ,पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री नवाब सिंह नागर जी उपस्थित रहे।

5 किलोमीटर की मैराथन प्रातः 8:45 AM पर नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 से आरंभ हो करके एडोब चौराहे से होते हुए प्रकाश अस्पताल के अंडरपास से सुमित्रा अस्पताल के सामने से मोरना सिटी सेंटर के अंडरपास के ऊपर से यू टर्न ले करके वापस नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 4 पर समाप्त हुई।
महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर सलोनी दीक्षित, द्वितीय स्थान पर मुस्कान, तृतीय स्थान पर तिशा, चतुर्थ स्थान पर फरहा तथा पंचम स्थान पर चेतना यादव विजयी रहीं।
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर साहिल खान, द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार, तृतीय स्थान पर अतुल पाल, चतुर्थ स्थान पर आकाश सागर तथा पंचम स्थान पर नितिन यादव विजयी रहे।

विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र, मेडल इत्यादि प्रदान किए गए।
सभी प्रतिभागी युवा दिवस पर विशेष टी शर्ट पहन करके दौड़ सम्मिलित हुए तथा आज ऐसा प्रतीत हुआ की नोएडा का युवा मैराथन में प्रतिभागी बन युवा दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।
युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी को स्वामी विवेकानन्द जी से प्रेरणा लेते हुए एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए।
युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अंजली चौहान ने कहा की आज भारत सबसे युवा राष्ट्र है और आज संपूर्ण विश्व भारत के युवाओं की शक्ति का लोहा मान रहा है,उन्होंने कहा की भारत की बढ़ती हुए सामरिक और आर्थिक शक्ति के पीछे भी युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम का समापन भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव जी ने सभी प्रतिभागियों एवम् कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया। रामनिवास ने एमएसएमई जिला संयोजक शिवकुमार राणा जी एवम् उनकी टीम को भी टी शर्ट प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उमेश त्यागी, गणेश जाटव,मनीष शर्मा,नरेश शर्मा,ओमवीर अवाना,गोपाल गौड़,पंकज झा,शिवकुमार राणा, अरुण बसोया, मोहित शर्मा, अर्पित मिश्रा,नरेंद्र जोगी ,तुषार गोयल,कौशल यादव संजय चौधरी,साधना शर्मा, दीपक ठाकुर,विनय कुमार,उज्ज्वल सिंह, आकाश चौहान, अंकुश चौधरी,मुखिया जी, विक्की दास,मयंक सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 4,332 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.