नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा में आशियाने की जमीन पाने का गोल्डन चांस

1 min read

–प्राधिकरण ने 186 भूखंडों की योजना की लांच
–ऑनलाइन आवेदन शुरू, पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 फरवरी

ग्रेटर नोएडा, 22 जनवरी।

एनसीआर के सबसे हरे- भरे शहर ग्रेटर नोएडा में आशियाना बनाने के लिए जमीन पाने का मौका ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दिया है। प्राधिकरण ने अलग-अलग साइज के 186 भूखंडों की योजना लांच कर दी है। 20 जनवरी से एसबीआई के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में आवासीय भूखंडों की स्कीम लाने के निर्देश दिए थे। संपत्ति विभाग ने शुक्रवार को 186 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं। ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2 में 220 वर्ग मीटर के 142 और 162 वर्ग मीटर के 15 भूखंड, सेक्टर चाई थ्री में 500 वर्ग मीटर के 15 और 738 वर्ग मीटर का एक भूखंड, फाई थ्री में 350 वर्ग मीटर के चार भूखंड, डेल्टा टू में 200 वर्ग मीटर के दो, डेल्टा थ्री में 350 वर्ग मीटर के दो, सिग्मा 2 में 500 वर्ग मीटर का एक, सिग्मा वन में 500 वर्ग मीटर के तीन और सिग्मा वन में 300 वर्ग मीटर का एक भूखंड स्थित हैं। इस योजना में 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 3 फरवरी तक पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 07 फरवरी है। फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है। इन भूखंडों का रिजर्व प्राइस 34000 रुपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 43000 रुपए प्रति वर्ग मीटर तक है। इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in से प्राप्त की जा सकती है। इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल https://etender.sbi पर आवेदन कर सकते हैं। भूखंडों का आवंटन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा।

 1,710 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.