ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों के खिलाफ घर खरीददारों का प्रदर्शन, 13 साल हो गए, तीन सरकार बदल गई
1 min read
– घर ख़रीदारों का लगातार आठवें हफ़्ते भी जारी रहा वीकेंड मूवमेंट, फ़रवरी में कार बाइक रैली
ग्रेटर नोएडा, 22 जनवरी।
रजिस्ट्री की मांग और जिन्हें घर नहीं मिला है उन्हें घर दिलवाने की मांग को लेकर घर ख़रीदारों का प्रदर्शन लगातार आठवें हफ़्ते भी रविवार को जारी रहा। इस आंदोलन में लगातार घर ख़रीदारों की संख्या बढ़ रही है और कई सोसायटी से लोग शामिल हो रहे हैं। कई ऐसे घर ख़रीदार विरोध प्रदर्शन में आ रहे हैं जिन्हें 13 साल बाद भी घर नहीं मिला है सिर्फ़ नेताओं से आश्वासन मिला है। सरकारें तीन बदल गईं लेकिन इनके हालात नहीं बदले हैं। वहीं वो लोग भी परेशान हैं जिन्हें किसी तरह लड़कर घर तो मिल गया लेकिन सात साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई है।
नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि उन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है जो ईमानदार हैं और उनकी फ़रियाद कोई सुनने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि फ़रवरी के पहले हफ़्ते में घर ख़रीदार कार बाइक रैली करेंगे और अपनी ताक़त दिखाएंगे।
आंदोलन में शामिल अनुपमा, अमित दयाल,स्निग्ध सिंह, अमित वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, अनुराग खरे, महेश यादव, चंदन सिन्हा, महेश विष्ट, आशीष का कहना है कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार रजिस्ट्री शुरु नहीं कर देती है और जिन्हें आज तक घर नहीं मिला उन्हें घर नहीं दे देती है।
घर ख़रीदार योगेश, संतोष, निधि सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, एसपी गुप्ता, वीके बत्रा, करुणाकर बिस्वाल का कहना है उनकी मांगों को जिस तरह नज़रअंदाज़ किया जा रहा है उसे देखकर वो हैरान हैं।
बड़ी संख्या में मौजूद घर ख़रीदारों ने मीटिंग की और सबने इसपर सहमति जताई कि आंदोलन को लगातार ज़मीन पर और सोशल मीडिया पर जारी रखना है। आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने सभी घर ख़रीदारों से अपील की है कि वो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से जोड़ें और इसे लगातार जारी रखें।
3,521 total views, 2 views today