नोएडा: सेक्टर 62 में पुलिस ने पोलो कार लूटने वाले दो बदमाशों को दबोचा, कार बरामद, एक साथी फरार
1 min readनोएडा, 31 जनवरी।
थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस ने पोलो कार लूट का पर्दाफाश करते हुये 2 लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं इनके कब्जे से लूट की पोलो कार व एक तमंचा, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 30 जनवरी 2023 को थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस ने पोलो कार लूट का पर्दाफाश करते हुये 2 लुटेरे अभियुक्तों 1. अजय कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी म0नं0 11, गली नं0 01, शहीद भगत सिंह कालोनी थाना करावल नगर दिल्ली-94 2. अर्जुन शर्मा उर्फ छोटू पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा निवासी ग्राम यावापुर पोस्ट डिवाई जिरौली थाना जिरौली जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता अनिल शर्मा का मकान ए-3/36 नेहरू नियर अग्रसेन पब्लिक स्कूल खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद को डी पार्क के पास सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से लूटी गयी पोलो कार रजि0 नं0 डीएल12सीएल-9209 व एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।
विवरण :
अभियुक्तगण 1. अजय कुमार 2. अर्जुन शर्मा उर्फ छोटू ने पूछताछ पर बताया कि अपने भागे हुये फरार साथी प्रशान्त शुक्ला उर्फ अन्नू प्रेमचन्द्र शुक्ला निवासी मुकुन्द विहार करावल नगर दिल्ली के साथ मिलकर लूट करने के उद्देश्य से अपाची चुराकर आये थे इसी अपाची पर सवार होकर दिनांक 28 जनवरी 2023 की रात्रि में ब्लूम होटल सैक्टर-62, नोएडा के पास से एक महिला से पोलो कार की चांबी छीन कर कार को लेकर फरार हो गए थे, उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सैक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-53/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसपर तत्काल कार्यवाही कर उक्त अभियोग का अनावरण करते हुये थाना सैक्टर-58, नोएडा की पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगण को मय लूट के कार सहित गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों का विवरणः
1. अजय कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी म0नं0 11, गली नं0 01, शहीद भगत सिंह कालोनी थाना करावल नगर दिल्ली-94
2.अर्जुन शर्मा उर्फ छोटू पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा निवासी ग्राम यावापुर पोस्ट डिवाई जिरौली थाना जिरौली जिला बुलन्दशहर हाल पता अनिल शर्मा का मकान ए-3/36 नेहरू नियर अग्रसेन पब्लिक स्कूल खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद
फरार अभियुक्त का नाम पता :
प्रशान्त शुक्ला उर्फ अन्नू प्रेमचन्द्र शुक्ला निवासी मुकुन्द विहार करावल नगर दिल्ली
2,442 total views, 4 views today