नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा : देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड हड़ताल पर, 6 महीने से वेतन नही मिला, 2500 परिवारों की सुरक्षा को खतरा

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 9 फरवरी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स सोसायटी में गुरुवार को सभी गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ अचानक हड़ताल पर चले गए हैं और सुरक्षा तथा यहां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। देविका गोल्ड होम्ज में प्रारंभ से ही अव्यवस्था है क्योंकि यहां पर कोई भी बिल्डर की तरफ से और मेंटेनेंस की तरफ से किसी भी व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया है। ना तो यहां पार्किंग है ना फायर सिस्टम काम कर रहा है ना क्लब हाउस चालू हुआ है ना ही आने जाने का रास्ता ठीक से दिया गया है और ना ही पीछे साफ-सफाई ठीक से है तो इन कारणों से बहुत ही अव्यवस्था फैली हुई है कैमरे भी नहीं है ।

करीब ढाई हजार परिवार इस समय सोसाइटी में रहता है और उसकी पूरी सुरक्षा व्यवस्था जो है वह दाव पर लगी हुई है आज बची खुची कसर गॉर्ड के हड़ताल पर चले जाने से पूरी हो गई है और अब कोई भी सुरक्षाकर्मी सोसाइटी में नहीं है निवासियों ने संबंधित विभाग से कहा है कि वह संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही बिल्डर के खिलाफ करे।

देविका गोल्ड होम्स निवासी दीपक दुबे ने बताया कि पिछले 3 वर्ष से अधिक हो गया मुझे सोसाइटी में रहते हुए बिल्डर ने हम लोगों को मकान तो दे दिया है लेकिन कोई सुविधा नहीं दे रहा है जबकी हम लोग नियमित मेंटेनेंस दे रहे हैं अगर किसी निवासी का मेंटीनेंस लेट होता है तो वह उन पर 10% ब्याज भी लगता है लेकिन वह कोई सुविधा हम लोगों को नहीं दे रहा है पार्किंग की सुविधा नहीं है , क्लब हाउस में सिर्फ सीलन है लाइट नहीं है एसी नहीं है , कहीं बाउंड्री वॉल टूटी है कुत्ते रात में हम लोगों के ऊपरी तल तक चले जाते हैं और सामान बिखरा देते हैं, काटने का भी भय है, बच्चे असुरक्षित हैं कई चोरी की घटना भी हो चुके हैं क्योंकि कैमरे नहीं लगे हुए हैं और सुरक्षा गार्ड किसी भी टॉवर में नहीं है केवल मेन गेट पर एक दो गार्ड रात में रहते हैं और आज गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ हड़ताल पर चला गया एकदम जरजर हाल में भगवान भरोसे देविका सोसाइटी है बिल्डर को हम लोग कितनी बार बाद में कोई उत्तर देता है ना कोई सुनवाई कर रहा है । इस मुद्दे पर नेफोमा ने भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस कमिश्नर से संज्ञान लेने को कहा है।

 4,708 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.