नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: फर्जी लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 2 सगे भाई गिरफ्तार, 4 की तलाश

1 min read

नोएडा, 1 मार्च।

थाना सेक्टर- 113 नोएडा पुलिस व एसटीएफ इकाई आगरा के संयुक्त प्रयास से सेना मे भर्ती के नाम पर लेफ्टिनेन्ट कमाण्डर बनकर/वर्दी धारण कर सीधे साधे लोगो से सेना मे नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारतीय नौ सेना के वर्दी बैज आदि बरामद किये गए हैं।

एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी के अनुसार थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस एवं एसटीएफ इकाई आगरा के संयुक्त प्रयास से दिनांक 28 फरवरी 2023 को आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के गेट के पास सेक्टर 120 नोएडा से अभियुक्त अतुल माथुर पुत्र कालीचरन निवासी नगला अस्थल सहावरगेट कासगंज यूपी उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, अपराध व बरामदगी के आधार पर थाना सेक्टर 113 पर मु0अ0सं0- 076/2023 धारा170,171,419,420,467,468,471,386 भादवि बनाम 1. अतुल माथुर पुत्र कालीचरन निवासी नगला अस्थल सहावरगेट कासगंज यूपी उम्र करीब 26 वर्ष, 2. सनी कुमार पुत्र कालीचरन निवासी नगला अस्तल थाना सहावरगेट कासगंज, 3- बृजकिशोर निवासी राया खेड़िया गली नगला थाना राया मथुरा, 4- विपिन कुमार निवासी राया मथुरा, 5- अमित वाष्रणेय पुत्र अशोक कुमार निवासी डिबाई बुलन्दशहर यूपी, 6. अजय कुमार उर्फ अनिल एम.ओ.डी. निवासी मेरठ उम्र 48 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत हुआ है ।

विवेचना व तलाश के दौरान मुकदमा उपरोक्त के वांछित सनी कुमार पुत्र कालीचरन निवासी नगला अस्तल थाना सहावरगेट कासगंज को दिनांक 01.03.2023 को अभियुक्त सनी कुमार पुत्र कालीचरन निवासी नगला अस्तल थाना सहावर गेट कासगंज को थाना पुलिस द्वारा सैक्टर 120 नोएडा से गिरफ्तार किया गया । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.अतुल माथुर पुत्र कालीचरन निवासी नगला अस्थल सहावर गेट कासगंज यू0पी0 उम्र करीब 26 वर्ष।
2.सनी कुमार पुत्र कालीचरन निवासी नगला अस्थल थाना सहावर गेट कासगंज उम्र करीब 30 वर्ष।

अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 076/2023 धारा 170,171,419,420,467,468,471,386 भादवि

अभियुक्त .अतुल माथुर से बरामदगी का विवरण
दो अदद पी कैप इण्डियन नेवी, दो पीक कैप व्हाईट कलर इण्डियन नेवी ऑफिसर, दो इण्डियन नेवी टाई, एक जंगल पैन्ट, तीन जोड़ी इण्डियन नेवी जूते डीएमएस, दो अदद काम्बैट इण्डियन नेवी फुल यूनीफार्म, दो ब्लेक पैन्ट इण्डियन नेवी, एक अदद इण्डियन नेवी जर्सी, दो इण्डियन नेवी टीशर्ट व्हाईट कलर, एक अदद लैपटाप मय चार्जर, 06 जोडी इण्डियन नेवी लेप्टीनेण्ट कमाण्डर रैंक, 06 अदद इण्डियन नेवी आईकार्ड कवर, दो पेयर दो जोड़ी इण्डियन नेवी व्हाईट यूनीफार्म, एक अदद आईकार्ड डोरी इण्डियन नेवी, तीन रबर स्टाम्प, एक स्टाम्प पैड, दो इण्डियन नेवी यूनीफार्म नेम प्लेट अतुल माथुर, दो बैल्ट इण्डियन नेवी ब्लेक व व्हाईट, एक अदद आर्मी कैन्टीन कार्ड हवलदार कालीचरन, एक अदद इण्डियन नवल एकेडमी आईडन्टी कार्ड अतुल माथुर, 06 अदद पास पोर्ट साईज फोटो यूनीफार्म, दो अदद आर्मी कैरी बैग, एक अदद टाटा हैरियर ब्लैक कलर की कार नम्बर यूपी-87आर 5984, दो अदद मोबाइल फोन, दो अदद चैक बुक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, तीन अदद आधार कार्ड अतुल माथुर, एक अदद आईकार्ड आईआईएलएम कालेज ग्रेटर नोएडा, दो अदद स्टेट बैक ऑफ इण्डिया एटीएम कार्ड, दो अदद परिचय पत्र दयाल सिंह कालेज देहली, एक अदद भारत निर्वाचन आयोग कार्ड, दो अदद स्टेट बैक ऑफ इण्डिया पास बुक, एक अदद पेन कार्ड अतुल माथुर, सादे कागज में लिप्टी दो जीओ सिम कार्ड, एक अदद डायरी, नकद 3770 रूपये एक पीली धातु की चैन व अगूंठी व 01 सीज शुदा वाहन यूपी-87आर 5984 ।

 5,988 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.