छांयसा के 72 वर्षीय बुजुर्ग ने सल्फास खाकर आत्महत्या की, भाई और भतीजे की गिरफ्तारी से दुखी थे
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 1 मार्च।
थाना जारचा के छांयसा गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार थाना जारचा क्षेत्रान्तर्गत श्री खेमचंद शर्मा पुत्र श्री रतन लाल शर्मा निवासी ग्राम छायसा उम्र करीब 72 वर्ष ने कल दिनांक 28/2 /2023 को रात्रि समय करीब 10ः30 बजे जहर (सल्फास) खा लिया था। जिनकी उपचार के दौरान जेपी हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। जिनकी जेब से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, सुसाइड नोट में सरला पत्नी जगदीश, देवेंद्र आर्य, जगदीश, गौरव राघव आदि पर आत्महत्या को उकसाने के लिए आरोप लगाए गए हैं वादी के भाई राम अवतार शर्मा की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है उक्त के सम्बन्ध में ही थाना जारचा पर कुछ लोग इकठ्ठा होकर आए थे, किसी प्रकार से थाने का घेराव नहीं किया गया है ।*
दिनांक 22/ 2/23 को खेमचंद शर्मा के भाई राजकुमार शर्मा व उनके पुत्र नितेश शर्मा अपनी वैगनआर गाड़ी से शादी में शामिल होने गए थे। इंडस्ट्रियल एरिया गेट नंबर 4 सिकंदराबाद के पास गौरव राघव एडवोकेट की गाड़ी से वकील गौरव राघव निवासी आचरू कला बुलंदशहर की गाड़ी टच हो गई जिस बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी दिनांक 23/2/ 2023 को गौरव राघव ने वकीलों के साथ मिलकर राजकुमार शर्मा व उनके बेटे के खिलाफ थाना सिकंदराबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 96/23 धारा 354/307/395/323 आईपीसी पंजीकृत कराया जिसमे राजकुमार शर्मा व उनके बेटे नितेश शर्मा की गिरफ्तारी हो गई इसी बात को लेकर दुखी थे।
4,495 total views, 2 views today