कंपनी में रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
1 min readनोएडा, 10 मार्च।
थाना सेक्टर 63 में राकेश सक्सेना पुत्र श्री तेज सिंह निवासी म0न0 206 मौहल्ला करम अली मेरठ थाना कोतवाली मेरठ ने शुक्रवार को लिखित में तहरीर दी कि उनका पुत्र ऐश्वर्या सक्सेना KVRA TECH कम्पनी ब्लॉक H 110 सेक्टर 63 नोएडा में नौकरी करता है। जिसके साथ कंपनी के ही कर्मचारी अमन नौटियाल तथा आकाश नौटियाल ने रंग लगाने को लेकर मारपीट की तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर कंपनी से भाग गए, कंपनी के मैनेजर द्वारा फोन पर वादी को घटना की सूचना दी गई तथा कंपनी द्वारा ही वादी के पुत्र ऐश्वर्या को फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । वादी की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कारवाई की जा रही है।
6,842 total views, 2 views today