ग्रेटर नोएडा में साथी की मौत से भड़के 60-70 मजदूरों ने पुलिस पर किया पथराव, 27 मजदूर गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा,11 अगस्त।
थाना इकोटेक 3 क्षेत्र के सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा में एटीएस की साइट निर्माणाधीन हैं। 9 अगस्त को एटीएस की उक्त साइट पर एक श्रमिक तरुण बसु पुत्र तूफान बसु निवासी मालदा पश्चिम बंगाल की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी जिसका 10 अगस्त को पोस्टमार्टम हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक तरुण बसु के परिजन उसके शव को लेकर मालदा, पश्चिम बंगाल रवाना हो गए थे। उसके साथी मजदूर मृतक का शव साइट पर लाने की मांग करने लगे। समझाने बुझाने पर मजदूरों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। इस संबंध में 12 नामजद 60-70 अन्य मजदूरों के विरुद्ध थाना इकोटेक तृतीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में 12 नामजद तथा 15 अन्य कुल 27 अभियुक्तों को सीसीटीवी तथा वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
2,793 total views, 2 views today