किन्नरों के उत्पीड़न पर नागरिकों ने जिलाधिकारी को भेजी चिट्ठी
1 min read
नोएडा, 11 अगस्त
सेक्टर 36 की सहकारी समिति ने किन्नरों के उत्पीड़न से तंग आकर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई को पत्र लिखा है। समिति ने कहा है कि सदियों से एक प्रथा चली आ रही है कि बच्चे के होने पर , शादी ब्याह पर तथा ग्रह प्रवेश पर किन्नर घर घर आ कर एक बड़ी राशि नागरिकों से ले जाते रहे हैं ।
इस वैश्विक महामारी के बाद समस्या उत्पन्न होनी शुरू हो गई है । कईं जगह स्थिति बहुत ही ख़राब हो जाती है , ख़ुशी की लहर, दुख में बदल जाती है । क्या समाज और किन्नरों के बीच समाजिक व्यवहार बनाया जा सकता है?
वैश्विक महामारी में किन्नरों की भी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हूई है और आम आदमीं की भी , कैसे सामंजस्य स्थापित किया जाये ? यह एक विचारणीय विषय है अन्यथा यह समस्या धीरे धीरे गंभीर रूप धारण कर लेगी और नियम एवम् क़ानून बिगड़ने लगेंगे ।
आप से अनुरोध है कि इस विषय का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस थानों को संदेश देकर आर डब्लू ए के तथा किन्नरों के बीच संवाद करवाने का कष्ट करें ।
1,511 total views, 2 views today