ग्रेटर नोएडा के हिमालयन बिल्डर ने मेंटिनेंस चार्ज पर लगाई लेट पैनल्टी तो आवंटी ने बिल्डर को थमाया एक लाख का बिल
1 min read-नेफोमा के अन्नू खान और रश्मि पांडेय ने किया आवंटी का समर्थन
ग्रेटर नोएडा, 11 अगस्त।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट टेक्जॉन 4 की हिमालय प्राईड सोसाइटी में रहने वाले देवेंद्र सिंह द्वारा रोजाना पूरी टावर का चक्कर काटकर निकलने मैं खर्चे पेट्रोल, और आपके मलवे की वजह से लगे टाइम के वेतन का भुगतान का भुगतान करने के लिए बिल्डर को पत्र लिखा है
दरअसल फ़्लेट निवासी द्वारा मेंटेनेंस टाइम से दिया गया ताकि सोसाइटी की सर्विसेज/व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहें लेकिन पिछले महीने मेंटेनेंस लेट होने की वजह से बिल्डर ने 18% सर्विस टैक्स निवासी पर लगा दिया
फ़्लेट निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया सभी टावरों मैं लोग अप्रैल से पहले ही शिफ्ट हो गए हैं लेकिन आपकी बड़ी बड़ी मसीनो ने एक तरफ का रास्ता ब्लॉक किया हुआ है जिससे मुझे डेली, और जितनीं भी बार मैं सोसाइटी से बाहर जाता हूँ मुझे टावर A और टावर B का पूरा चक्कर लगाना पड़ता है।
1. मेरी कार का माइलेज करीब 12KM/लीटर है और आपके कचरे की वजह से मुझे डेली करीब आधा किलोमीटर एक्स्ट्रा कार चलानीपड़ती है जिसमें सिर्फ एक बहार निकलने का मेरा खर्चा करीब 4 रुपये एक्स्ट्रा लगता है.
2. इसके अलावा मेरे करीब 7 मिनट डेली और हर बार एक्स्ट्रा लगते हैं और मैं अपनी 1 मिनट का करीब 13.80 पैसे चार्ज करता हूँ उस हिसाब से मेरे सिर्फ एक चक्कर के के 96.60 पैसे बनते है क्यों की मेरा टाइम आपके मशीनो के मलवे की वजह से खराब होता है तो इसकी देहि आपकी बनती है.
सिर्फ एक चक्कर के मेरे करीब 100 रुपये बनाते हैं और मैं HP में तीन साल से रह रहा हूँ, इसलिए तीन साल की पेमेंट 109500/- बनते है मेरी पूरी बकाया राशि आप खुद कैलकुलेट करे लें ।
निवासी ने बिल्डर से विनती की है कि आप मेरा जो भी पिछला हिसाब है जल्द से जल्द क्लियर कर दें ताकि मैं अपने पैसे को अपनी जरूरतों के लिए प्रयोग कर सकूँ।
इसके साथ ही बिल्डर को चेतावनी दी है दिनांक 15 अगस्त के बाद मैं अपनी एक मिनट का चार्ज रुपये 50 करने वाला हूँ।
3,336 total views, 2 views today