-अल्पसंख्यकों को जोड़ने की तैयारी, अल्पसंख्यकों से 10 नेता टीम में
नई दिल्ली, 11 अगस्त
यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इन दिनों कांग्रेस के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं। भाजपा गद्दी छोड़ो नारे के साथ कांग्रेस ने प्रत्येक जिले में अपने कार्यकर्ताओं को पैदल मार्च के लिए सड़क पर उतरने का आह्वान किया हुआ है। इससे पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ता एक साथ नजर आने लगे हैं। इसी बीच बुधवार को सोनिया गांधी ने यूपी चुनावों के लिए 38 सदस्यों की टीम तैयार की है। इसमें तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहसिना किदवई,सलमान खुर्शीद और निर्मल खत्री भी शामिल हैं। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व यूपी में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा के साथ ही उनके पिता प्रमोद तिवारी भी इस समिति में शामिल किए गए हैं। इस टीम में तीन मौजूदा विधायक भी शामिल किए गए हैं।
इस टीम में यूपी से जुडे ऐसे सभी नेता शामिल किए गए हैं जो राष्ट्रीय समिति में भी हैं। इनमें राजीव शुक्ला, पीएल पूनिया, आरपीएन सिंह, विवेक बंसल, प्रदीप जैन, प्रदीप माथुर, राजेश मिश्रा, राजाराम, राकेश सचान, बेगम नूर बानो, जफर अली नकवी, हरेंद्र मलिक, राशिद अल्वी, मोहम्मद मुकीम, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णन,विभाकर शास्त्री, रणजीत सिंह जूदेव, अनुराग नारायण सिंह, विनोद चतुर्वेदी, अजय राय, अजय कपूर, संजय कपूर, इमरान मसूद, ब्रजलाल खबरी, सुधांशु त्रिपाठी, बी पी सिंह, मसूद अख्तर, जितेंद्र बघेल, नरेश सैनी, सोहेल अंसारी व दीपक सिंह को शामिल किया गया है।