जेवर : पत्नी की हत्या कर शव यमुना में फेंकने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया, शव हुआ बरामद
1 min readजेवर, 6 अप्रैल।
थाना जेवर पुलिस द्वारा दिनांक 06.04.2023 को अभियुक्त सरवन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम भगवन्तपुर छातंगा कला थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को ग्राम झुप्पा बंधा से मय मोटरसाईकिल सीटी 100 रजिस्ट्रेशन नं0- यूपी 16 बीपी 4746 के गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण-
अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घर पर सोती हुयी अपनी पत्नी उपरोक्त का गला घोटकर हत्या करने के उपरान्त उसके शव को एक टाट के बोरे मे अपने साथी गोवर्धन की मदद से पूरन नगर हद मे आने वाली 08 नं0 टक्कर पर 2/3.04.2023 की रात्रि को शव को यमुना जी मे फेक दिया था। अभियुक्त की निशानदेही पर गोताखोर व बाढ राहत दल की मदद से मृतका के शव को अथक प्रयास करने के पश्चात तलाशा गया तथा मृतका के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टर्माटम हेतु भेजा गया । दिनांक 03/04/2023 को वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना जेवर पर मु0अ0सं0 0074/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त के फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
1,212 total views, 2 views today