नोएडा लोकमंच की पहल पर नोएडा शहर के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 अप्रैल से
1 min readनोएडा, 12 अप्रैल।
17 अप्रैल 1976 को नोएडा प्राधिकरण की नीव जिस स्वप्न को लेकर रखी गई थी वह सब पिछले 48 वर्षों में परिपक्व होता हुआ दिखाई दे रहा है। औद्योगिक आवासीय वाणिज्यिक या शिक्षा संस्थानों के क्षेत्र में नोएडा ने अपनी अलग पहचान विश्व भर में बना ली है। नोएडा के 48 वें स्थापना दिवस और अनेकों अनेक उपलब्धियों को पूरे उत्साह के साथ आमजन के सामने रखने के लिए नोएडा लोक मंच जो कि नोएडा की सर्वश्रेष्ठ सर्वाधिक प्रतिष्ठित गैर सरकारी समाज सेवी संस्था है, द्वारा “नोएडा स्थापना दिवस” को पूरे उत्साह के साथ सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है।
नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन 14 और 15 अप्रैल 2023 को नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी सेक्टर 15 में ( 14/4/23 से) प्रारंभ होकर पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 में दिनांक 15 अप्रैल 2023 का समापन होगा।कार्यक्रम 14 अप्रैल को सुबह 9.30 सेक्टर 15 नोएडा लोक मंच आपने प्रांगण में आयोजित करेगा जिसमें स्कूल के छात्र छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व मधुर संगीत की प्रस्तुति करेंगे।
15 अप्रैल का आयोजन सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक इंटर कालेज में शाम 3.30 पर किया जायेगा। कार्यक्रम में रागनी , कत्थक, नृत्य नाटक की लुभावनी प्रस्तुति की जायेगी । इस कार्यक्रम में अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित स्तरीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अन्य अधिकारी तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ शहर की जनता नोएडा लोकमंच की और से सभी नागरिक सादर आमंत्रित है।
16,463 total views, 2 views today