नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: मेट्रो स्टेशन, बसअड्डे व बाजारों से उड़ाते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार, 15 लाख रुपये के 53 मोबाइल बरामद

1 min read

नोएडा, 20 अप्रैल।

थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करके साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से चोरी व लूट के 53 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 15,00,000 रूपये) बरामद किये गए हैं।

एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी और एसीपी नोएडा-1 रजनीश वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि 20 अप्रैल 2023 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करके साइबर जालसाजों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्य 1.राहुल कश्यप पुत्र अशोक कश्यप निवासी मकान नं0-360, सरस्वती विहार, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद 2.सुनील पुत्र जगरूप सिंह वर्तमान निवासी मकान नं0-एफ-388, बुद्ध नगर, नसबन्दी कॉलोनी, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद उ0प्र0, मूल निवासी-ग्राम अखवेलपुर, थाना कमालगंज, जिला फतेहगढ़, उ0प्र0, को थाना क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 53 मोबाइल फोन चोरी के बरामद किये गये है जिनका प्रयोग ऑनलाईन/साईबर ठगी जैसे अपराध कारित करने में किया जाता है। अभियुक्तों से बरामद 53 मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 15,00,000/- रूपये है। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है, जिनके विरूद्ध चोरी, लूट जैसे जघन्य अपराध व अन्य घटनाओं के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

अपराध करने का तरीकाः

1.-अभियुक्त राहुल कश्यप व सुनील कुमार वर्तमान में एक साथ नसबन्दी कॉलोनी, लोनी, गाजियाबाद में अपने एक अन्य साथी अमजद के साथ रह रहे थे।
2.-अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया है कि ये दोनों अपने अन्य साथी अमजद के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटनायें करते है।
3.-अभियुक्तों ने पूछताछ कर यह भी बताया कि ये तीनों लोग दिल्ली एनसीआर में मार्किटों, बाजारों, भीड-भाड वाले इलाकों, मेट्रो स्टेशनों व डी.टी.सी बसों में मोबाइल चोरी/लूट की घटनायें करते है।
4.-तीनों अभियुक्त चोरी/लूटे गये मोबाइल फोनों को खालिद नाम के व्यक्ति जो मेवात, हरियाणा में रहता है तथा आरिफ नाम के व्यक्ति जो लोनी, गाजियाबाद में रहता है, प्रत्येक मोबाइल को 5-7 हजार रूपये में बेच देते है जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध कारित करने में किया जाता है।
5.-ज्यादा मोबाइल चोरी करने पर इन्हें काफी अच्छी रकम मिलती है। एक दिन में एक अभियुक्त 7-8 मोबाइल फोन की चोरी/लूट करता है ।
6.-जब काफी संख्या में मोबाइल फोन इकट्ठा हो जाते है तो ये तीनों अभियुक्त चोरी/लूटे गये मोबाइल फोनों को बेचने के लिये मेवात, हरियाणा और लोनी, गाजियाबाद ले जाते है।
7.-मेवात और लोनी से मोबाइल फोन साइबर ठगी के अपराध कारित करने हेतु झारखंड और नेपाल सप्लाई किये जाते है।
8.-अभियुक्त राहुल कश्यप व सुनील कुमार द्वारा पूछताछ में बताये गये अपने साथी अमजद व मोबाइल फोन खरीदने वाले आरिफ व खालिद के बारे में जानकारी की जा रही है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा ।
9.-दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी/लूट व अन्य घटनाओं के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.राहुल कश्यप पुत्र अशोक कश्यप निवासी मकान नं0-360, सरस्वती विहार, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद।
2.सुनील पुत्र जगरूप सिंह वर्तमान निवासी मकान नं0-एफ-388, बुद्ध नगर, नसबन्दी कॉलोनी, थाना लोनी, जिला गाजियाबाद उ0प्र0, मूल निवासी-ग्राम अखवेलपुर, थाना कमालगंज, जिला फतेहगढ़।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 61/2023 धारा 413/414 भा.द.वि. थाना सेक्टर-126, गौतमबुद्धनगर।

आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त राहुल कश्यपः

1.मु0अ0सं0 34/2018 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना दिल्ली।
2.मु0अ0सं0 120/2018 धारा 279/337/365 भा.द.वि. थाना पार्लियामेन्ट स्ट्रीट, दिल्ली।
3.मु0अ0सं0 303/2019 धारा 376डी/378/34 भा.द.वि. थाना फर्श बाजार, दिल्ली।
4.मु0अ0सं0 332/2021 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना मुखर्जी नगर, दिल्ली।
5.मु0अ0सं0 182/2023 धारा 379/411/34 भा.द.वि. थाना बुराडी, दिल्ली।
6.मु0अ0सं0 61/2023 धारा 413/414 भा.द.वि. थाना सैक्टर-126 नोएड़ा गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त सुनीलः

1.मु0अ0सं0 69/2013 धारा 379/411/34 भा.द.वि. थाना क्राईम ब्रांच, दिल्ली।
2.मु0अ0सं0 596/2015 धारा 25 आयुध अधि0 भा.द.वि. थाना क्राईम ब्रांच, दिल्ली।
3.मु0अ0सं0 921/2016 धारा 395/34 भा.द.वि. थाना क्राईम ब्रांच, दिल्ली।
4.मु0अ0सं0 0016/2017 धारा 41.1.डी / 102 सी.आर.पी.सी. भा.द.वि. थाना क्राईम ब्रांच, दिल्ली।
5.मु0अ0सं0 0266/2018 धारा 25/54/59 आयुध अधिनियम व 41.1डी/102 सी.आर.पी.सी. थाना गोकुलपुरी, दिल्ली।
6.मु0अ0सं0 164/2019 धारा 25 आयुध अधि0 थाना क्राइम ब्रांच, दिल्ली।
7.मु0अ0सं0 61/2023 धारा 413/414 भा.द.वि. थाना सेक्टर-126, नोएड़ा गौतमबुद्धनगर।

 6,163 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.