खास खबर : अपना घर ने 5 साल पहले कर्नाटक से लापता हुई महिला को इलाज के बाद परिजनों से मिलवाया, छलक आई आंखें
1 min read
नोएडा, 21 अप्रैल।
सेक्टर 33 स्थित अपनाघर के जरिये एक ऐसी महिला 5 साल बाद अपने घर कर्नाटक परिजनों के पास लौटी है जो मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण अपने घर वालों से बिछुड़ गई थी।
अपना घर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अपने परिवार से बिछड़े हुए प्रभु जनों का पुनर्वास करवाने वाली कड़ी में गुरुवार यानी 20 अप्रैल 2023 को श्रीमती रेणुका प्रभु जी जो कि अपनी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपने परिवार गांव निंगासुर कर्नाटक से पिछले 5 वर्ष से लापता थी। उपचार के दौरान अपनी मानसिक स्थिति ठीक होने के दौरान इन्होंने अपने घर का पता बताया और इनके द्वारा बताए गए पते पर अपनाघर टीम ने पिछले काफी दिनों से प्रयास किया। लेकिन कर्नाटक प्रदेश होने के कारण वहां पुलिस प्रशासन हमारी भाषा अच्छे से नहीं समझ पा रहा था तो हमने उनको प्रार्थना की जो हिंदी जानता हो आप उनसे हमारी बात करा दो।उनके द्वारा ऐसा करने पर हमने उनको इनके घर वालों का पता बताया तो पुलिस प्रशासन ने इनके परिवार वालों से हमारी बात करवा दी। आज 5 वर्ष के बाद रेणुका प्रभु जी का उनके परिवार वालों से मिलवा कर उनका पुनर्वास करवा दिया गया।
13,338 total views, 6 views today