आप ने दादरी नगर पालिका, बिलासपुर और जेवर नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किए
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 22 अप्रैल।
निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गौतम बुद्धनगर जिला की नगरपालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम घोषित किये हैं। रीटा भाटी दादरी नगर पालिका, लता चेची बिलासपुर नगर पंचायत और रवि राय जेवर नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी होंगे।
पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह जी के पास सभी के निकाय क्षेत्रों के दावेदारों के नाम भेजे गये थे उन्होंने तीन नामों को फाइनल कर प्रत्याशी घोषित कर दिया है जल्दी ही दनकौर और जहांगीरपुर नगर पंचायत में चैयरमैन प्रत्याशी के नाम घोषित कर दिए जायेंगे। दादरी में रीटा भाटी आप के नेता नवीन भाटी की पत्नी है। वह कैलाशपुर के रहने वाले हैं। बिलासपुर में आप के दादरी से प्रत्याशी रहे संजय चेची की पत्नी है। जबकि जेवर में रवि राय ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप जॉइन की थी। दादरी में अभी भी फ़ेरबदल की अटकलें हैं पार्टी नवीन भाटी को भी प्रत्याशी बना सकती है।
7,650 total views, 2 views today