नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के चुनाव में तीन पैनल ने नामांकन दाखिल किए, होगा जोरदार मुकाबला
1 min readनोएडा, 25 अप्रैल।
नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का वर्ष 2023-25 हेतु निर्वाचन 28 अप्रैल 2023 को प्रातः 9.00 बजे से 2.00 बजे अपरान्ह तक इंदिरा गाँधी कला केन्द्र, सैक्टर-6 नौएडा में होना निश्चित हुआ है।
इस चुनाव की प्रक्रिया के तहत 21.04.2023 एवं 22.04.2023 को 3.00 बजे तक नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु कुल 33 नामांकन पत्र विक्रय हुये है। 24.04.2023 को 3.00 बजे तक कुल 3 पैनल एवं 3 निर्दलीय प्रतिभागियों द्वारा अपना नामांकन पत्र भरा गया है।
चुनाव अधिकारी विजय रावल ने बताया कि
3 पैनलो में श्री राजकुमार सिंह के पैनल से 01 अध्यक्ष, 01 महासचिव, 02 उपाध्यक्ष, 01 कोषाध्यक्ष, 2 सचिव पद पर नामांकन किया गया है। श्री रविन्द्र कुमार के पैनल से 01 अध्यक्ष, 01 महासचिव, 02 उपाध्यक्ष, 01 कोषाध्यक्ष, 2 सचिव पद पर नामांकन किया गया है। श्री बिजेन्द्र लोहिया के पैनल से 01 अध्यक्ष, 01 महासचिव, 02 उपाध्यक्ष, 01 सचिव पद पर नामांकन किया गया है । निर्दलीय के रूप में 01 अध्यक्ष एवं 02 महासचिव के पद पर नामांकन किया गया। नामांकन पत्र वापिस करने हेतु दिनांक 25.04.2023 प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है तथा दिनांक 25.04.2023 को अपरान्ह 2.00 बजे से 5.00 बजे तक प्राप्त नामांकन पत्रो की स्क्रूटनी की जायेगी, जिनमें से चुनाव में भाग लेने वाले पात्र प्रतिभागियों की सूची दिनांक 25.04.2023 को सांय 5.00 बजे जारी कर दी जायेगी ।
6,387 total views, 4 views today