गौतमबुद्ध नगर: कस्बा रबूपुरा ने पेश की मिसाल, चैयरमेन और सभी सभासदों का निर्विरोध चुना जाना तय, विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जताया आभार
1 min readजेवर, 24 अप्रैल।
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने कस्बा वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं आभारी हूं अपने कस्बा रबूपुरा की जनता का, जिन्होंने आज मेरे परिवार को सम्मान देकर रबूपुरा नगर पंचायत के लिए एक नए इतिहास की इबारत लिखी है। रबूपुरा नगर पंचायत चुनाव में कस्बे की जनता ने सर्वसम्मति से मिलकर सभी 12 सभासद और एक चेयरमैन चुनकर, पूरे प्रदेश को सामाजिक सद्भाव का एक संदेश प्रेषित किया है। मैं जीवन पर्यंत अपने कस्बे के लोगों का ऋणी रहूंगा, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ देकर मुझे इस लायक बनाया, जिससे मैं क्षेत्र की तरक्की के लिए काम कर सकूं।”
जैसा कि सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां चल रही है, वही जनपद गौतम बुद्ध नगर की नगर पंचायत रबूपुरा की जनता ने पूरे प्रदेश के सामने एक मिसाल पेश करते हुए सर्वसम्मति से नगर के सभी 12 वार्डों के सभासद और नगर पंचायत के अध्यक्ष के तौर पर शशांक सिंह को चुनकर सामाजिक सद्भाव का जो संदेश प्रस्तुत किया है वह पूरे प्रदेश में एक मिसाल बन गई है।
जिस प्रकार जेवर विधानसभा ने पूरी दुनिया के समक्ष विकास के नए आयाम प्रस्तुत किए हैं, उसी प्रकार जेवर के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत रबूपुरा के लोगों ने भी सरकार के समक्ष एक उत्कृष्ट संदेश प्रस्तुत किया है। आज जेवर तहसील प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुई ,जिसमें नगर पंचायत रबूपुरा से शशांक सिंह और उनके साथ 12 सभासदों ने अपना नामांकन किया, जो सभी भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी बनाए गए थे। शाम को 3:00 बजे तक कोई अन्य नामांकन न आने के कारण सभी 12 सभासद और अध्यक्ष पद पर शशांक सिंह का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
5,032 total views, 2 views today