नोएडा : धोखाधड़ी से अर्जित गैंगेस्टर की चल-अचल संपत्ति के रूप में एक करोड़ का फ्लैट कुर्क
1 min readनोएडा, 12 मई।
थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त दीपक सिंह चौधरी की धोखाधडी कर अवैध रूप से अर्जित की गयी लगभग 01 करोड रूपये के फ्लैट को कुर्क किया गया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में शुक्रवार 12 मई 2023 को विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त (अपराध जनित संपति अधिग्रहण) के आदेश पर थाना सेक्टर 63, सेन्ट्रल नोएडा पुलिस ने मु0अ0सं0 262/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फेस-3, सेन्ट्रल नोएडा से संबंधित अभियुक्त दीपक सिंह चौधरी पुत्र सुरेन्द्र सिंह चौधरी निवासी ग्राम पथौली थाना सरूरपुर जनपद मेरठ पूर्व पता ग्राम वाजिदपुर थाना बडौत जनपद बागपत हालपता डी-1308 स्टैलर एमआईसिटी ओमीक्रोन-3 थाना सूरजपुर एवं उसकी पत्नी श्रीमति रूही मलिक एवं माता श्रीमति पुष्पा द्वारा धोखाधडी कर अवैध रूप से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पत्ति फ्लैट सं0 डी-1308 एवं फ्लैट सं0 एफ-903 स्टेलर एमआई सिटी होम्स ओमीक्रोन-3 थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा (कीमत लगभग 01 करोड) को कुर्क किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में माफियाओं/अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
6,875 total views, 2 views today