किसान आंदोलन : ग्रेटर नोएडा के गांव गांव में बनने लगी जेल जाने वालों की सूची, एक साल तक चल सकता है “घेरा डालो, डेरा डालो”
1 min read-खोदना खुर्द में सैकड़ों महिला पुरुष किसानों ने गांव स्तरीय धरना प्रदर्शन कर प्राधिकरण के विरुद्ध नारेबाजी की।
-16 मई को किसान सभा की कमेटियों के सामूहिक फैसले के अनुसार हर गांव में महापंचायत कर प्रभातफेरी धरना प्रदर्शन
-जेल जाने वालों की सूची और प्राधिकरण पर 6 जून को आकर हजारों की संख्या में परमानेंट डेरा डालने का जमने का प्रोग्राम
ग्रेटर नोएडा, 18 मई।
खोदना खुर्द गांव में गुरुवार को सैकड़ों किसान पुरुष महिलाओं ने प्रभात फेरी निकालकर महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत की अध्यक्षता बसंती देवी ने की संचालन राजू भाई ने किया।
खोदना खुर्द कमेटी के अध्यक्ष राजू ने प्राधिकरण के विरुद्ध आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि प्राधिकरण हमारे 10% आबादी प्लाट आबादियों की लीजबैक सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट, 120 वर्ग मीटर का न्यूनतम साइज का प्लाट, साढे 17% आवासीय स्कीम में प्लाट कोटा पर कुंडली मारे बैठा है जो हक नियम कानून पहले से तय है उन्हें भी प्राधिकरण ने खत्म कर दिया है इसलिए हमने अपने गांव में जेल जाने वाले किसानों एवं 6 जून को डेरा डालो प्रोग्राम में शामिल होने वाले परिवारों की सूची बना ली है सैकड़ों लोग जेल जाने एवं प्राधिकरण पर डेरा डालने के लिए तैयार हैं। खोदना कमेटी के सदस्य लाला नागर ने कहा 28 तारीख को होने वाली ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में खोदना कमेटी हिस्सा लेगी।
इसी तरह 24 वें प्राधिकरण के सामने धरना स्थल पर सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रोफेसर सदाशिव ने किसानों का समर्थन किया एवं किसान सभा उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव दिगंबर सिंह ने आकर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की किसान सभा आपके साथ हैं हम सैकड़ों की संख्या में 6 जून को आपके डेरा डालने के प्रोग्राम में शामिल होंगे और हर कीमत पर प्राधिकरण के विरुद्ध आपके मुद्दों को हल कराने का काम करेंगे।
इसी क्रम में आज शाम घंगोला गांव में महापंचायत कर प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की गई एवं 6 जून को बड़ी संख्या में परिवारों की सूची बनाकर डेरा डालने का प्रोग्राम बना लिया गया है आज धरना स्थल पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों ने पूरे 1 साल का कार्यक्रम तय कर लिया है प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण का अस्तित्व किसानों की समस्याओं को हल करने पर ही टिका है क्षेत्र के किसानों ने लाखों की संख्या में तय कर लिया है जब तक किसानों की समस्याओं का हल नहीं होता किसान प्राधिकरण के सामने जमे रहेंगे किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि न केवल गांव गांव की कमेटियां सैकड़ों की संख्या में परिवारों की लिस्ट बनाकर 6 जून के डेरा डालो कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रही हैं बल्कि अन्य संगठनों द्वारा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी की जा रही है गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश और देश के बहुत सारे किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के नेता विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता 6 जून को किसानों के डेरा डालो प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि अब की बार किसी किस्म के आश्वासन की बात नहीं है अबकी बार समाधान की बात है किसानों ने तय कर लिया है कि अपनी समस्याओं को हल कराए बिना घर नहीं जाएंगे आज धरने की अध्यक्षता बाबा नेतराम ने की संचालन निरंकार प्रधान सादोपुर ने किया धरना स्थल पर रूप सिंह, सूबे सिंह मदनलाल राजेंद्र भाटी, सुरेश यादव, सरजीत यादव, योगेंद्र भाटी, बुध पाल यादव, सुरेंद्र यादव, तेजपाल भाटी, जयकरण सिंह, रोहतास भाटी, ग्यारसी राम सादोपुर, प्रकाश प्रधान सिरसा, सतीश यादव किसान सभा के सचिव संदीप भाटी निशांत रावल रमेश भाटी अजय पाल भाटी और सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष किसान धरना स्थल पर उपस्थित रहे।
7,070 total views, 2 views today